30 C
Lucknow
Tuesday, September 17, 2024

दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को दी मात, सीरीज में हासिल की बढ़त

Print Friendly, PDF & Email

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान (Pakistan) को मेलबर्न में खेले गए रोमांचक टेस्ट मैच में 79 रन से हरा दिया। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन जब ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने पाकिस्तान के सामने 317 रन का लक्ष्य रखा तब लग रहा था कि शान मसूद की कप्तानी में टीम दूसरा टेस्ट (Test) जीतकर इतिहास रच जाएगी और सीरीज में 1-1 की बराबरी ले लेगी।

यह भी पढ़ें-कुश्ती संघ को चलाने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी गठित, इन्हें बनाया गया अध्यक्ष

एक वक्त तो लक्ष्य 100 रन से भी कम बचा था और हाथ में चार विकेट भी थे, लेकिन मोहम्मद रिजवान का आउट होना Test मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। इससे पहले कि पाकिस्तानी (Pakistan) टीम 1929 के बाद अपना दूसरा सबसे बड़ा टेस्ट रन चेज पूरा करती कंगारू पेसर्स हावी हो गए और 79 रन से मैच जीत लिया। 317 रन के जवाब में पाकिस्तानी (Pakistan) टीम 237 रन पर ही सिमट गई और इस तरह ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने तीन Test मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। श्रृंखला का तीसरा और आखिरी मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

Aus Vs Pak Test Highlights: Australia Vs Pakistan 1st Test Day 4 Match  Scorecard Ball By Ball Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Aus Vs  Pak:दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने

मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान (Pakistan) टीम की शुरुआत खराब रही थी। अब्दुल्ला शफीक चार रन और इमाम उल हक 12 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद कप्तान शान मसूद ने बाबर आजम (Babar Azam) के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी निभाई। मसूद ने 71 गेंद में सात चौके की मदद से 60 रन की पारी खेली। वहीं, बाबर आजम (Babar Azam) 79 गेंद में चार चौके की मदद से 41 रन बनाकर आउट हुए। बाबर के आउट होते ही विकेट की झड़ी लग गई।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने शुक्रवार को अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 187 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपने स्कोर में 75 रन जोड़कर बाकी बचे चार विकेट भी गंवा दिए। स्टार्क ने नौ रन, कमिंस ने 16 रन, लियोन ने 11 रन बनाए। वहीं, एलेक्स कैरी 53 रन बनाकर आउट हुए। हेजलवुड एक रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया (Australia) की दूसरी पारी की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 16 रन तक चार विकेट गंवा दिए थे। उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड (Travis Head) खाता नहीं खोल सके।

Tag: #nextindiatimes #test #Australia #Pakistan

RELATED ARTICLE

close button