स्पोर्ट्स डेस्क। ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने नवंबर में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 series) के लिए बिना कप्तान के अपनी टीम की घोषणा की है। Australia कप्तान मिशेल मार्श सहित कई नियमित खिलाड़ी भारत के खिलाफ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) की तैयारी के चलते इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
यह भी पढ़ें-बांग्लादेश की टीम 146 रन पर हुई ढेर, टीम इंडिया को मिला 95 रन का लक्ष्य
ब्रिसबेन, सिडनी और होबार्ट में होने वाले मैचों ऑस्ट्रेलिया (Australia) के किसी भी नियमित टेस्ट खिलाड़ी को इसमें शामिल नहीं किया गया। बोर्ड ने बयान में ये कहा कि टी20 के नए कप्तान (T20 captain) का एलान जल्दी होगा। इस टीम में कई स्टार खिलाड़ी नहीं है क्योंकि उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) के लिए आराम दिया गया है।

बता दें कि सितंबर में इंग्लैंड (England) और स्कॉटलैंड के व्हाइट-बॉल दौरे से पहले या उसके दौरान लगी चोटों के बाद तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस और स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) सभी टीम में वापस आ गए हैं। मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा कि जेवियर, स्पेंसर और नाथन का राष्ट्रीय टीम (national team) में वापस आना विशेष रूप से उत्साहजनक है। यह उनके लिए अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी क्षमता दिखाने का एक और अवसर है।
यूं तो ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें आराम दिया गया है। जोस इंग्लिस, एडम जैम्पा और मैट शॉर्ट पाकिस्तान सीरीज के लिए टीम का अगला कप्तान बनने की रेस में हैं। पाकिस्तान सीरीज के लिए जो 13 खिलाड़ी चुने गए हैं उनमें एक भी टेस्ट टीम का खिलाड़ी नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) टी20 टीम:
सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेसर-मैक्गर्क, एरोन हार्डी, जोस इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।
Tag: #nextindiatimes #Australia #T20series #Pakistan