16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर फूट-फूट कर रोने लगीं आतिशी, कहा ये…

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति केस में 17 महीने से जेल में बंद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को आखिरकार सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिल गई। इस बाबत जब दिल्ली की शिक्षामंत्री (Education Minister) और आप नेता आतिशी (Atishi) से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो वह रो पड़ीं। दरअसल वह एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा ले रही थीं, उसी दौरान उन्होंने कहा कि आज सच्चाई की जीत हुई है।

यह भी पढ़ें-17 महीने बाद मनीष सिसोदिया को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

आगे आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्ली के छात्रों की जीत हुई है। उन्हें (Manish Sisodia) को जेल में डाल दिया गया क्योंकि उन्होंने गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्रदान की। आप नेताओं ने आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले को ‘सच्चाई की जीत’ करार दिया। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने कहा कि बिना सजा के इतना लंबा जेल में रखना न्याय का माखौल करना होगा।

वहीं संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अपने एक्स पर लिखा कि 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद हमें (Manish Sisodia) यह जीत मिली है। मैं पीएम मोदी और बीजेपी (BJP) से पूछना चाहता हूं कि वे कब तक बदले की राजनीति करते रहेंगे? सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का यह आदेश मोदी सरकार की तानाशाही पर जोरदार तमाचा है।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को बेल मिली है, मैं आशा करती हूं कि दिल्ली सरकार का वो नेतृत्व करेंगे और अच्छे से काम करेंगे।” वहीं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जमानत का मतलब ये नहीं है कि आरोपी दोषी नहीं है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) बेल पर रिहा जरूर हुए हैं लेकिन जांच अभी चल रही है। भाजपा हमेशा से कोर्ट के निर्णय का सम्मान करती है, जो लोग आज सत्यमेव जयते लिख रहे हैं, पिछले हफ्ते इनका गला सूख गया था।

Tag: #nextindiatimes #ManishSisodia #SupremeCourt #Atishi

RELATED ARTICLE

close button