39.3 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

आतिशी ने किया बड़ा दावा, दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश

नई दिल्ली। दिल्ली की केजरीवाल सरकार डगमग स्थिति में है और जल्द ही यहां राष्ट्रपति शासन (President’s rule) लग सकता है इस बात का अंदेशा दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी (Atishi) ने जताया है। उन्होंने शुक्रवार को मोदी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया। आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बड़ी साजिश रची जा रही है।

यह भी पढ़ें-AAP को एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

आगे उन्होंने कहा कि हमें विश्वनीय सूत्रों से पता चला है कि आने वाले दिनों में केंद्र सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन (President’s rule) लगाने वाली है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी (Atishi) ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान आतिशी (Atishi) ने बताया कि राष्ट्रपति शासन (President’s rule) लगाने के संकेत इस बात से मिल रहे हैं कि किसी भी IAS अधिकारी की पोस्टिंग जो गृह मंत्रालय करता है, वो अब नहीं की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से किसी सीनियर अधिकारी की पोस्टिंग दिल्ली में नहीं हो रही है। कई विभाग खाली हैं, जहां अधिकारी मौजूद नहीं है।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री आतिशी (Atishi) ने दावा किया कि उनकी पार्टी के खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र चल रहा है। आम आदमी पार्टी, मंत्री और विधायक पद से राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) का इस्तीफा और पार्टी छोड़ने को उसी षड्यंत्र का हिस्सा मान रही है। आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह अप्रत्याशित घटना है।

आप के अनुसार ईडी से दबाव बनवाकर राजकुमार आनंद (Rajkumar Anand) का इस्तीफा कराया गया है। आतिशी (Atishi) ने ये भी दावा किया है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लग सकता है। आतिशी ने कहा कि वह राष्ट्रपति शासन (President’s rule) लगाने की बात इसलिए कर रही हैं क्योंकि ऐसा एलजी साहब के व्यवहार से लग रहा है। वह बोलीं, दिल्ली में वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती नहीं हो रही है।

Tag: #nextindiatimes #Atishi #RajkumarAnand #AAP

RELATED ARTICLE

close button