36 C
Lucknow
Friday, July 4, 2025

अतीक अहमद की पहली बरसी आज, कब्र पर जा सकते हैं बेटे, न‍िगरानी तेज

प्रयागराज। 15 अप्रैल 2023; आज का यह दिन प्रयागराज (Prayagraj) और उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम दिन के तौर पर दर्ज है। आज की ही तारीख में रात के पहर में पुलिस (police) कस्टडी में एक पूर्व सांसद और एक पूर्व विधायक (Atiq Ahmed) की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई और जरायम की दुनिया का रसूख मात्र कुछ गोलियों की तड़तड़ाहट में ढेर हो गया।

यह भी पढ़ें-माफिया अतीक का शार्प शूटर बल्ली पंडित गिरफ्तार, भारी मात्रा में बम बरामद

अतीक (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या को एक साल पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की पहली बरसी पर हटवा में रह रहे अतीक (Atiq Ahmed) के बेटे आबान व एहजम कब्रिस्तान (cemetery) पर जा सकते हैं। इसी आशंका को देखते हुए पुलिस (police) की ओर से दोनों भाईयों की निगरानी बढ़ा दी गई है कि क्योंकि उनकी जान का भी खतरा है। शाइस्ता और जैनब को लेकर भी पुलिस (police) सतर्क है।

हालांकि अनहोनी की आशंका के चलते गांव से लेकर कब्रिस्तान (cemetery) की ओर आने-जाने वालों की निगरानी (surveillance) तेज कर दी गई है। ऐसे सभी शख्स पुलिस (police) के रडार पर हैं जो इन स्थानों पर पहुंचकर माहौल को खराब करने की कोशिश कर सकते हैं। सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मियों (police) की ड्यूटी लगाई गई है ताकि वहां की गतिविधि का पता चलता रहे। किसी तरह से माहौल को बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

इतना ही नहीं इंटरनेट (internet) मीडिया पर भी पुलिस (police) की पैनी नजर है क्योंकि कुछ लोग अतीक (Atiq Ahmed) व अशरफ को लेकर कई तरह की रील बनाकर अपलोड कर रहे हैं। फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और वाट्सएप समेत दूसरे इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड किए जा रहे वीडियो, फोटो, मीम्स पर पुलिस (police) अपनी नजर रख रही है। पोस्ट पर किस-किस तरह के कमेंट हो रहे हैं, इसको भी लगातार देखा जा रहा है।

Tag: #nextinndiatimes #police #AtiqAhmed

RELATED ARTICLE

close button