आजमगढ़। आजमगढ़ (Azamgarh) में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के आगमन के दौरान आजमगढ़ पुलिस का एक गजब कारनामा सामने आया है। सीओ सदर शुभम अग्रवाल का एक वीडियो (video) तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बुजुर्ग सिपाही (constable) को खाना खाने से मना कर रहे हैं और ड्यूटी पर वापस लौटने के निर्देश दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें-इस दिन होगी UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा, जानें कब आएंगे प्रवेश पत्र
वीडियो (video) में कह रहे हैं कि यहां खाना खाने के लिए बुलाया है और फिर फटकार लगाते हुए खाने की प्लेट रखने को कह रहे हैं। अधिकारी की डाट के बाद सिपाही (constable) ने अपनी प्लेट रखकर हाथ धुला और ड्यूटी करने लगा। इस घटना का किसी ने वीडियो (video) बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद इस पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है।
वीडियो में कह रहे हैं कि यहां खाना खाने के लिए बुलाया है और फिर फटकार लगाते हुए खाने की प्लेट रखने को कह रहे हैं। वीडियो (video) वायरल होने के बाद इस पर कोई भी अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। बता दें आजमगढ़ (Azamgarh) के कंधरापुर क्षेत्र स्थित एक स्कूल में बीजेपी की कलस्टर बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) भी पहुंचे। मोहन यादव (Mohan Yadav) ने तीन सत्रों में आजमगढ़ (Azamgarh), लालगंज, घोसी, बलिया और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर 2024 के चुनाव में जीत के लिए मंत्र दिए।

वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में शामिल बड़ी संख्या में लोग खाना खा रहे थे, इसी दौरान एक सिपाही (constable) भी खाना खाने लगा। एएसपी की नजर उस सिपाही पर पड़ गई, फिर क्या था एसपी (SP) ने सिपाही (constable) को फटकार लगा दी और फिर खाना भी रखवा दिया। एसपी (SP) ने कहा कि यहां ड्यूटी पर आए हैं या खाना खाने? कार्यक्रम हो जाने के बाद खाना खाना, अभी चलो जल्दी उधर! अब सोशल मीडिया पर एसपी साहब द्वारा सिपाही को फटकारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो (video) पर तमाम लोगों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Tag: #nextindiatimes #constable #video #Azamgarh