28 C
Lucknow
Monday, March 17, 2025

धरती पर लौटते ही सुनीता विलियम्स पर होगी पैसों की बारिश, मिलेंगे इतने रूपये

डेस्क। अंतरिक्ष में फंसे सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विलमोर को वापस लाने के तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। पिछले 9 महीनों से अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (International Space Station) में फंसे दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को 19 मार्च को सफलतापूर्वक धरती पर वापस लाया जाएगा। NASA ने फ्लोरिडा तट दोनों यात्रियों के उतरने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें-अंतरिक्ष में दिखी सफेद परी, NASA ने जारी की हैरान करने वाली तस्वीर

इस बीच अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के लिए उन्हें (Sunita Williams) मिलने वाली राशि चर्चा का विषय बन गई है, जिसको लेकर कई प्रकार की चर्चाएं कर रहे हैं। नासा के सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन के हवाले से बताया कि अंतरिक्ष यात्रियों के लिए कोई विशेष ओवरटाइम वेतन नहीं है। ऐसे में अंतरिक्ष यात्री संघीय कर्मचारी है, इस स्थिति में अंतरिक्ष में उनके समय को पृथ्वी पर किसी भी नियमित कार्य यात्रा की तरह ही माना जाता है। अंतरिक्ष यात्री अपना नियमित वेतन पाते रहते हैं। NASA ही उनके भोजन और ISS पर रहने के खर्च को उठाता है।

उदाहरण के तौर पर समझाते हुए सेवानिवृत्त अंतरिक्ष यात्री कैडी कोलमैन ने बाताया कि उन्हें 2010-11 में अपने 159-दिवसीय मिशन के दौरान कुल मिलाकर लगभग 636 डॉलर (55,000 रुपये से ज़्यादा) अतिरिक्त वेतन मिला था। बता दें कि जीएस-15 सरकारी कर्मचारियों को $125,133 – $162,672 (लगभग 1.08 करोड़ रुपये – 1.41 करोड़ रुपये) के बीच वार्षिक आधार वेतन मिलता है।

वहीं, ISS पर नौ महीने रहने के कारण सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और विल्मोर $93,850 – $122,004 (लगभग 81 लाख रुपये – 1.05 करोड़ रुपये) के बीच आनुपातिक वेतन प्राप्त करेंगे। इसके अलावा आकस्मिक वेतन के रूप में 1,148 डॉलर (लगभग 1 लाख रुपये) सहित, मिशन के लिए उनकी कुल कमाई 94,998 – 123,152 डॉलर (लगभग 82 लाख रुपये – 1.06 करोड़ रुपये) होने की उम्मीद है।

Tag: #nextindiatimes #SunitaWilliams #SpaceX

RELATED ARTICLE

close button