नई दिल्ली। दिल्ली (Delhi) में कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए अमित शाह (Amit Shah) से मिलने का समय मांगा है। चिट्ठी (letter) में केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।
यह भी पढ़ें-‘सठिया गए लालू यादव…’, आंख सेंकने वाले बयान पर भड़कीं सांसद लवली आनंद
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चिट्ठी (letter) में लिखा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था केंद्र सरकार (government) के अधीन है। दिल्ली को अब अपराध की राजधानी के नाम से जाना जा रहा है। भारत के 19 मेट्रो शहरों में दिल्ली महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में नंबर वन पर, साथ ही हत्या के मामलों में दिल्ली नंबर वन पर है।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने लिखा कि दिल्ली में जबरन वसूली वाले गैंग सक्रिय हुए। एयरपोर्ट (Airports) और स्कूल को धमकी मिल रहीं हैं। ड्रग्स से जुड़े अपराधों में 350% की बढ़ोतरी हुई है। मैं पूरी दिल्ली में लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली अब देश-विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है। मैं आपसे विनती करता हूं कि आप बहुत जल्द अपना कीमती समय दें ताकि मैं आपको इस विषय की पूरी जानकारी दे सकूं।
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पत्र (letter) में लिखा, ‘मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं क्योंकि देश के गृह मंत्री (Amit Shah) होने के नाते दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी आपकी है। लेकिन यह बताते हुए बहुत दुख होता है कि दिल्ली अब देश और विदेश में अपराध की राजधानी के रूप में पहचानी जा रही है। दिल्ली में जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं जबरन वसूली करने वाले गिरोह और गैंगस्टर्स हर गली में सक्रिय हो चुके हैं। ड्रग्स माफिया पूरी दिल्ली में अपने पैर पसार चुके हैं। मोबाइल और चैन स्नैचिंग से पूरी दिल्ली परेशान है।”
Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AmitShah