23.5 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

जम्मू कश्मीर में सेना का ताबड़तोड़ एक्शन जारी, दो आतंकियों को किया ढ़ेर

Print Friendly, PDF & Email

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकियों (terrorist) के खिलाफ कार्रवाई जारी है। सेना ने डोडा और कठुआ (Kathua) में आतंकवादियों (terrorist) के साथ मुठभेड़ (encounter) जारी है। इस कार्रवाई में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का एक जवान शहीद हो गए हैं। वहीं 6 अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। एक आतंकी (terrorist) भी मारा गया है।

यह भी पढ़ें-रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर

अब आधिकारिक सूत्रों ने बताया है कि तलाशी अभियान में सुरक्षा बलों ने एक और आतंकी को मार गिराया है। आतंकी (terrorist) का शव भी बरामद कर लिया गया है। मरने वालों आतंकियों (terrorist) की संख्या दो हो गई है। इस मुठभेड़ (encounter) में एक सीआरपीएफ का जवान भी शहीद हुआ था। कठुआ (Kathua) में आतंकवाद विरोधी अभियान के बारे में एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा कि दो आतंकियों को मार गिराया गया है। अभी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

सूत्रों की मानें तो एक और आतंकी (terrorist) के नागरिक इलाकों में छिपे होने की संभावना है। सैडा सोहाल गांव में घुसने के बाद आतंकियों (terrorist) ने कुछ घरों से पीने के लिए पानी मांगा। आतंकियों ने सैडा सोहल गांव में गोलियां भी चलाईं। जिससे एक नागरिक भी घायल हो गया था। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में हुए तीन आतंकी (terrorist) घटनाओं के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्रीनगर के पंथा चौक स्थित श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के कार्यालय और यात्री निवास की प्रगति का निरीक्षण किया।

जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने कठुआ (Kathua) के सैदा सुखल गांव में अभियान के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ‘दो आतंकवादी (terrorist) हाल में (सीमा पार से) घुसपैठ करके आए थे। रात 8 बजे (मंगलवार) के आस-पास गांव में दिखाई दिए और एक घर से पानी मांगा। लोग डर गए और जैसे ही सूचना मिली एक पुलिस (police) दल तुरंत गांव में पहुंचा।

Tag: #nextindiatimes #terrorist #Kathua

RELATED ARTICLE

close button