30.5 C
Lucknow
Monday, April 14, 2025

आप भी हैं हॉरर फिल्मों के शौकीन? देख डालें बॉलीवुड की ये लेटेस्ट फिल्में

एंटरटेनमेंट डेस्क। यदि आपको भी रात के अंधेरे में डरावनी फिल्में (horror movies) देखने में मजा आता है और घर (home) पर ही इन फिल्मों को एन्जॉय करना सोच रहे हैं। तो आज हम आपके लिए कुछ हॉरर मूवीज की लिस्ट लेकर आए हैं। जिनको आप ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform) पर फ्री में देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें-हॉलीवुड की ये 6 हॉरर फिल्में देख कांप जाएगी आपकी रूह, अकेले न देखें

अलावा अगर आप चाहते हैं कि डर के साथ-साथ कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट भी हो, तो आपको ‘डरना मना है’ जरूर देखनी चाहिए, जो साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान, शिल्पा शेट्टी समेत कई बड़े सितारे नजर आए थे। अपनी रहस्यमयी कहानी और डरावने माहौल की वजह से यह फिल्म उस वक्त काफी चर्चा में रही थी। तो अगर इस वीकेंड कुछ थ्रिलिंग और स्पाइन-चिलिंग देखने का मन है, तो ये फिल्म (horror movies) आपकी वॉचलिस्ट में जरूर होनी चाहिए।

विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म 1920 बेहद डरावनी फिल्मों (horror movies) में से एक है। ये फिल्म अतीत के रहस्यों,भूतों और अध्यात्मिक शक्तियों के इर्द-गिर्द घूमती हैं। फिल्म की कहानी एक प्रेमी जोड़े के भूतिया घर में रहने से शुरू होती है। इस फिल्म को आप डिज्नी प्लस हॉट स्टार और यू ट्यूब पर मुफ्त में एन्जॉय कर सकते हैं।

नुसरत भरुचा की फिल्म ‘छोरी’ कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित एक हॉरर मूवी (horror movies) है। फिल्म की कहानी शानदार है, इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स पर मौजूद फिल्म बुलबुल एक हॉरर-थ्रिलर मूवी है, फिल्म की कहानी शानदार है। विक्की कौशल की फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #horrormovies #OTT #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button