25.6 C
Lucknow
Monday, April 14, 2025

तहव्वुर राणा के अलावा भी विदेश से भारत लाए गए थे ये खूंखार अपराधी, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। 26/11 को भारत में हुए आतंकी हमले (26/11 terrorist attack) का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) अमेरिका से प्रत्यर्पण करके भारत (India) ले आया गया है। पाकिस्तान मूल के कनाडा में रहने वाला तहव्वुर राणा काफी लंबे समय से अमेरिका की जेल में ही बंद था। बता दें राणा 26/11 हमले के एक और मास्टरमाइंड डेविड कोलमेन हेडली (David Headley) उर्फ दाऊद गिलानी का खास दोस्त भी था।

यह भी पढ़ें-कौन है तहव्वुर राणा की पोल खोलने वाला डेविड हेडली, इस पर अमेरिका मौन क्यों?

आपको बता दें तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) ही नहीं बल्कि कई और अपराधी भी विदेश से भारत लाए गए हैं। इसके पहले भी कई सारे अपराधियों को भारत (India) लेकर आया गया है। अबू सलेम पुर्तगल से लाया गया है। साल 1993 में मुंबई में बम धमाके हुए थे, जिसमें कुल 257 लोगों की मौत हुई थी। साथ ही 14 सौ से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। ये बम धमाके मुंबई के कई सारे इलाकों में हुए थे। इन्हीं बम धमाकों का एक आरोपी अबू सलेम था।

अबू सलेम (Abu Salem) को साल 2005 में पुर्तगाल से लाया गया था। उसको 25 साल की समाज सजा सुनाई गई थी और अभी वो नासिक की जेल में बंद है। छोटा राजन दाऊद इब्राहिम का काफी ज्यादा अच्छा दोस्त था। कुछ समय बाद ही वो दाऊद इब्राहिम की तरह ही अंडरवर्ल्ड डॉन बन गया था। छोटा राजन पर भारत में ही कई सारे मुकदमे चलाए गए थे। वो मर्डर से लेकर किडनैपिंग के मामले में शामिल था। साल 2015 में सीबीआई की टीम ने छोटा राजन को इंडोनेशिया में पकड़ा था और फिर उसको प्रत्यर्पण करके भारत (India) लाया गया था।

विदेश मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक साल 2015 तक भारत में कुल 60 अपराधियों को प्रत्यर्पण करके लाया गया है। इसमें यूएई, नाइजीरिया, यूएसए, हॉन्ग कॉन्ग, कनाडा, जर्मनी, बुल्गारिया, ऑस्ट्रेलिया, पुर्तगाल, थाईलैंड, बेल्जियम, मॉरीशस, साउथ अफ्रीका, साऊदी अरब, मोरक्को, इंडोनेशिया और बांग्लादेश से कई सारे आरोपियों को अब तक भारत (India) लाया गया है।

Tag: #nextindiatimes #India #TahawwurRana

RELATED ARTICLE

close button