27.7 C
Lucknow
Monday, March 31, 2025

छत्तीसगढ़ में कांस्टेबल पदों पर भर्ती की घोषणा, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन

नई दिल्ली। छत्तीगसढ़ पुलिस विभाग की ओर से कॉन्स्टेबल (constable) पदों पर बंपर भर्ती का एलान किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होनी थी जिसे अपरिहार्य कारणों के चलते आगे बढ़ा दिया गया था, लेकिन अब सीजी पुलिस विभाग की ओर से इस भर्ती के लिए आवेदन (application) तिथियों को घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें-बिहार टीचर भर्ती का रिजल्ट हुआ घोषित, ऐसे करें चेक

जो उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल (constable) भर्ती 2023 में शामिल होना चाहते हैं वे 1 जनवरी 2024 से आवेदन (application) प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। आवेदन पत्र (application) केवल ऑनलाइन माध्यम से सीजी पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट cgpolice.gov.in पर निर्धारित अंतिम तिथि 15 फरवरी 2024 तक भरा जा सकेगा।

इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवार (candidates) ने मध्य प्रदेश या छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए शैक्षिक योग्यता 8वीं तय की गयी है। नक्सल प्रभावित या राहत शिविरों में रहने वाले उम्मीदवारों का 5वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदन करते समय अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और 28 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों (candidates) को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

MP पुलिस कांस्टेबल के 4000 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 10-12वीं पास  कर सकते हैं आवेदन | mp police constable recruitment 2020 for 4000 posts  notification released see all details kpt

इस भर्ती में शामिल होने के लिए केवल ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म (application) भरा जा सकेगा। आवेदन पत्र भरने के साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क भी जमा करना होगा। जनरल एवं ओबीसी श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों (candidates) के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये तय किया गया है। एससी/ एसटी श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 125 रुपये का भुगतान करना होगा।

Tag: #nextindiatimes #application #constable #candidates

RELATED ARTICLE

close button