नई दिल्ली। चुनाव आयोग (Election Commission) ने आज जम्मू-कश्मीर एवं हरियाणा (Haryana) में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए शुक्रवार को तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए हाल में जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) और हरियाणा (Haryana) का दौरा किया था। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तीन चरणों में तो हरियाणा (Haryana) में एक फेज में वोटिंग होगी।
यह भी पढ़ें-PM मोदी के ‘कम्युनल’ वाले बयान पर मायावती हमलावर, बोलीं-‘अच्छे दिन कब’
विधानसभा चुनाव (assembly elections) के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे। हरियाणा में एक ही फेज में विधानसभा के चुनाव (assembly elections) होंगे। एक अक्टूबर को प्रदेश की 90 असेंबली सीट पर मतदान होगा। 4 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। उधर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) से अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहा है। हाल ही में आयोग की टीम ने घाटी का दौरा भी किया था।
चुनाव आयुक्त (Election Commissioner) राजीव कुमार ने कहा कि 20 अगस्त को जम्मू-कश्मीर की मतदाता सूची आएगी। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में तीन फेज में चुनाव (assembly elections) होंगे। 18 सितंबर को पहले फेज के लिए वोटिंग होगी। दूसरे चरण का चुनाव (assembly elections) 25 सितंबर को होगा। तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होगा। 4 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के नतीजे आएंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव के बाद दूसरा पड़ाव है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत ही शांति से हुए, जिसकी पूरी दुनिया में चर्चा हुई।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र (Maharashtra) के विधानसभा चुनाव (assembly elections) का अभी एलान नहीं हुआ है। संभावना जताई जा रही थी कि जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के साथ महाराष्ट्र चुनाव हो सकते हैं। उधर विधानसभा चुनाव (assembly elections) का ऐलान होने के बाद भाजपा नेता अनिल विज ने कहा कि यह अच्छी बात है कि हरियाणा (Haryana) में 1 अक्टूबर को चुनाव होंगे। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
Tag: #nextindiatimes #assemblyelections #Haryana