मुंबई। रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर ‘ANIMAL’ ने करिश्मा करके दिखा दिया है। एक दिसंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म ने पहले ही दिन कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे। एनिमल ने जो बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की, वह दूसरे दिन भी जारी रही। फिल्म ने दो दिनों में ही ‘पठान’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद का इंस्टाग्राम अकाउंट हुआ सस्पेंड, मिली ये चेतावनी
आपको बता दें पठान ने ओपनिंग डे पर 106 करोड़ का कलेक्शन किया था। ओपनिंग डे पर पठान ग्लोबली 100 करोड़ पार करने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी थी। ‘एनिमल’ ने वर्ल्डवाइड 200 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। ‘एनिमल’ ने दूसरे दिन ओपनिंग डे से भी ज्यादा कमाई की और 3.87 पर्सेंट का उछाल आया। ANIMAL ने दो दिनों में देश भर में 130.07 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
किसी को भी अंदाजा नहीं था कि ‘एनिमल’ बॉक्स ऑफिस पर इस कदर तहलका मचाएगी। जो भी फिल्म देखकर आ रहा है, इसकी तारीफ करते नहीं थक रहा है। Animal का बजट 100 करोड़ रुपये है, जो इसने दो दिनों की कमाई में ही वसूल कर लिया है। फिल्म को 4,500 से 5,000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। रणबीर और बॉबी देओल के अलावा अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म ने दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया है। इस फिल्म की आंधी में विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ का भी दम निकल गया। ‘एनिमल’ के करिश्मे की हर तरफ तारीफ है।
क्या अपने भी एनिमल फिल्म देखि तो कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं की ये आपको कैसी लगी
Tag: #nextindiatimes #ANIMAL #animalboxofficecollection