32.6 C
Lucknow
Sunday, July 6, 2025

NDA से नाराज पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्री के पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (RLJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने एनडीए (NDA) गठबंधन से नाराज चल रहे हैं और इसी के चलते उन्होंने गठबंधन से अलग होने का फैसला लिया है। पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया।

यह भी पढ़ें-UP MLC चुनाव: NDA के 10 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

बताया जा रहा है कि सोमवार को बिहार में एनडीए (NDA) गठबंधन के बीच हुए सीट शेयरिंग में पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने से वह नाराज हैं। इस्तीफे (resignation) की घोषणा करते हुए पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) ने कहा- ‘कैबिनेट मंत्री पद से मैं त्यागपत्र देता हूं। मेरे साथ नाइंसाफी हुई है।’

इतना कहकर वह उठकर खड़े हो गए। पत्रकारों ने जब सवाल पूछा तो खड़े-खड़े उन्होंने कहा कि जितना बोलना था कह दिया। अब आगे की राजनीति (politics) हम अपनी पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर उनसे बातचीत के बाद तय करूंगा। इस्तीफे (resignation) की घोषणा करने के दौरान पशुपति कुमार पारस (Pashupati Paras) ने कहा कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है।

हालांकि उन्होंने यह भी कहा- ‘मैं आज भी पीएम मोदी का शुक्रगुजार हूं।’ पशुपति (Pashupati Paras) ने पिछले दिनों कहा था कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे। हालांकि पशुपति पारस ने यह साफ नहीं किया कि वह इंडिया गठबंधन (India alliance) में जाएंगे या नहीं। बता दें कि पशुपति पारस (Pashupati Paras) की पार्टी के प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि एक दो दिनों में पार्टी के सारे जिलाध्यक्षों और पदाधिकारियों और दलित सेना की बैठक होगी, उसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #NDA #PashupatiParas

RELATED ARTICLE

close button