मुंबई। 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में कोलकाता की रहने वाली एक्ट्रेस अनसुइया सेनगुप्ता (Anasuiya Sengupta) ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया है। अनसुइया (Anasuiya Sengupta) को यह अवॉर्ड अन सर्टेन रिगार्ड सेगमेंट में फिल्म ‘द शेमलेस’ (The Shameless) में उनके परफॉर्मेंस के लिए मिला है। इसके साथ ही वे कांस (Cannes Film Festival) के इतिहास की पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं जिन्हें इस अवॉर्ड से नवाजा गया है।
यह भी पढ़ें-Cannes के रेड कारपेट पर दिखा सिंगर केली रोलैंड का गुस्सा, वीडियो वायरल
अनसुइया (Anasuiya Sengupta) ने यह अवॉर्ड दुनिया भर में समलैंगिक समुदाय और हाशिए पर रहने वाले अन्य समुदायों को समर्पित किया है। एक्ट्रेस (Anasuiya Sengupta) ने स्टेज पर कहा कि ये सभी समुदाय बहादुरी से एक ऐसी लड़ाई लड़ रहे हैं जो उन्हें नहीं लड़नी चाहिए। उन्हें समाज में बराबरी का हक पाने के लिए लड़ना पड़ रहा है।’ ‘द शेमलेस’ (The Shameless) का निर्देशन बुल्गारियन फिल्म मेकर कॉन्स्टेंटिन बोजानोव ने किया है।
इसकी कहानी (story) दो सेक्स वर्कर्स के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिनमें से एक के हाथों एक पुलिस वाले का खून हो जाता है। इस फिल्म में अनसुइया (Anasuiya Sengupta) के अलावा एक्ट्रेस ओमारा शेट्टी भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। जिस कैटेगरी में अनसुइया (Anasuiya Sengupta) ने यह अवॉर्ड जीता है उसी कैटेगरी में इस फिल्म को भी नॉमिनेशन मिला था। हालांकि, फिल्म (film) यह अवॉर्ड अपने नाम नहीं कर पाई।
अनसूया सेनगुप्ता (Anasuiya Sengupta) Cannes Film Festival के अन सर्टन रिगार्ड सेगमेंट में बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गईं। अवॉर्ड जीतने के बाद अनसूया (Anasuiya Sengupta) ने कहा, ”सभी के लिए समानता की लड़ाई लड़ने के लिए आपको समलैंगिक होने की जरूरत नहीं है। हमें बस बहुत, बहुत सभ्य इंसान होने की जरूरत है।” इसी के साथ उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का इस जीत के लिए शुक्रिया भी किया।
Tag: #nextindiatimes #AnasuiyaSengupta #Cannes #FilmFestival