24 C
Lucknow
Saturday, April 5, 2025

जेल में ही नामांकन भरेगा अमृतपाल सिंह, जमानत के लिए लगाई थी गुहार

पंजाब। ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) खडूर साहिब निर्वाचन क्षेत्र से स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के वकील ने नामांकन (nomination) दाखिल करने के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी लेकिन नेशनल सिक्योरिटी एक्ट में डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh jail) में बंद अमृतपाल सिंह का नामांकन जेल के सुपरिंटेंडेंट जेल में ही करवाएंगे।

यह भी पढ़ें-पुलिस ने गैंगस्टर अमृतपाल को मुठभेड़ में किया ढेर

पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को जानकारी दी कि सोमवार को अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के नामांकन (nomination) का काम पूरा हो जाएगा। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की याचिका का निपटारा कर दिया। अमृतपाल ने नॉमिनेशन के लिए पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। उसने नॉमिनेशन (nomination) के लिए 7 दिनों की अस्थायी रिहाई की मांग की थी। अभी अमृतपाल राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत असम के डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh jail) में बंद है।

खडूर साहिब विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh jail) से नामांकन दाखिल करेंगे। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अमृतपाल (Amritpal Singh) के नामांकन (nomination) की पूरी प्रक्रिया डिब्रूगढ़ जेल के अधीक्षक संभालेंगे। कोर्ट ने कहा है कि यह पूरी प्रक्रिया सोमवार तक पूरी हो जानी चाहिए।

पिछले साल 23 फरवरी को अमृतपाल और उसके संगठन से जुड़े लोगों ने अजनाला पुलिस थाने पर हमला कर दिया था। इस घटना के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज किया था। इसके बाद अमृतपाल (Amritpal Singh) के कई साथी पकड़े गए लेकिन वो कई दिनों तक फरार रहा। बाद में पंजाब पुलिस ने उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानी NSA भी लगा दिया था। इस घटना के लगभग दो महीने बाद अमृतपाल गिरफ्तार हुआ था। तभी से वो असम की डिब्रूगढ़ जेल (Dibrugarh jail) में बंद है। अमृतपाल पर कई केस दर्ज हैं।

Tag: #nextindiatimes #AmritpalSingh #nomination

RELATED ARTICLE

close button