29.4 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

अचानक बिगड़ी अमिताभ बच्चन की तबीयत, अस्पताल में भर्ती, टेंशन में फैंस

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल (Kokilaben hospital) में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि इसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की गई है। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के फैंस इस खबर के सामने आने के बाद परेशान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें-​नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में हुई अमिताभ बच्चन की एंट्री, निभाएंगे ये किरदार

कई फैंस लगातार एक्टर के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। अस्पताल (hospital) के हवाले से बताया जा रहा है कि बिग बी (Amitabh Bachchan) को आज सुबह भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उनकी ये एंजियोप्लास्टी (angioplasty) किसी दिल के मर्ज के कारण नहीं बल्कि पैर में हुए क्लॉट की वजह से हुई है। बीती शाम उन्हें एक इवेंट में जाने के बाद थोड़ी तकलीफ हुई, जिसके बाद उन्हें शुक्रवार की सुबह अस्पताल (hospital) ले जाने का फैसला किया गया।

अस्पताल (hospital) पहुंचने के बाद ही उन्हें भर्ती कर लिया गया और एंजियोप्लास्टी (angioplasty) की गई। अभी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अस्पताल में ही हैं। उन्हें अभी डिस्चार्ज नहीं किया गया है। इस मामले पर अभी परिवार की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। फिलहाल डॉक्टर (doctor) की टीम की निगरानी में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का उपचार जारी है।

उन्होंने आज दोपहर में एक्स पर पोस्ट एक पोस्ट किया जिसमें लिखा है, ‘हमेशा ग्रेटिट्यूडय’। माना जा रहा है कि सर्जरी के बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने शुभचिंतकों को धन्यवाद कहा है। वो पहले भी अपने फैंस को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आभार व्यक्त करते रहे हैं। बता दें एक्टर अमिताभ (Amitabh Bachchan) के 75 प्रतिशत लिवर (liver) में काम करना भी बंद कर दिया है। पहले ही अस्थमा, लिवर प्रॉब्लम और निमोनिया से बिग बी जूझ रहे थे।

Tag: #nextindiatimes #AmitabhBachchan #angioplasty #hospital

RELATED ARTICLE

close button