20.4 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

PM मोदी की जाति पर उठ रहे सवालों का अमित शाह ने दिया करारा जवाब

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी इस समय लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) की तैयारियों में जुटी हुई है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राहुल गांधी के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पॉलिसी है कि झूठ बोलो और सार्वजनिक रूप से बोलो।

यह भी पढ़ें-अमित शाह का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव से पहले पूरे देश में लागू होगा CAA

दरअसल पीएम मोदी की जाति पर उठाए जा रहे सवाल का अमित शाह (Amit Shah) ने जवाब दिया। अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “राहुल गांधी की एक पॉलिसी है झूठ बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो। जहां तक मोदी जी की जाति का सवाल है, ये बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जैसे महान नेता की जाति पर कोई चर्चा कर रहा है। मोदी जी ने कहा कि मैं ओबीसी (OBC) हूं, ओबीसी ब्लॉक होता है, जाति नहीं होती। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को शायद उनके टीचरों ने ये समझाया नहीं है।”

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, “बड़े भारी मन से मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि जिस नेता को दुनिया यशस्वी नेता मानती है, उनकी जाति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। मोदी जी (Narendra Modi) की जाति गुजरात में 25 जुलाई, 1994 को ओबीसी (OBC) लिस्ट में शामिल की गई है। उस समय तक मोदी जी ने एक भी चुनाव नहीं लड़ा था।”

इसी कार्यक्रम में अमित शाह (Amit Shah) ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने (Amit Shah) कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले सीएए (CAA) को पूरे देश में लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं साफ कर देना चाहता हूं कि सीएए (CAA) किसी भी व्यक्ति की नागरिकता (citizenship) नहीं छीनेगा। इसका उद्देश्य केवल धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे पाकिस्तानी, अफगानिस्तानी और बांग्लादेशी अल्पसंख्यकों को नागरिकता देना है।”

Tag: #nextindiatimes #AmitShah #CAA #rahulgandhi

RELATED ARTICLE

close button