गांधीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा (BJP) के दिग्गज नेता अमित शाह (Amit Shah) ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) के लिए गांधीनगर (Gandhinagar) सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे। बता दें गांधीनगर में 7 मई को वोटिंग होनी है।
यह भी पढ़ें-विदाई से पहले वोट डालने पहुंची दुल्हन, दिया ये अनूठा संदेश
नामांकन (nomination) दाखिल करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा, ”आज मैंने गांधीनगर (Gandhinagar) सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल ने किया।” जिस सीट से खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने मुझे बूथ कार्यकर्ता से लेकर संसद तक प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया, उस सीट ने मुझे बहुत प्यार दिया है।”

अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि मैं गांधीनगर की जनता से अपील करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित किया है, देश को समृद्ध बनाया है और 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के जीवन में नया उत्साह और नई आशा जगाई है। इस चुनाव में 400 पार के साथ नरेंद्र मोदी को तीसरी बार पीएम बनाने के लिए पूरा देश उत्साहित है। चुनाव (election) की घोषणा से पहले और बाद में मैं देश के कोने-कोने में गया हूं, हर जगह भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं का मोदी-मोदी के नारों के साथ स्वागत किया जा रहा है।
उन्होंने (Amit Shah) आगे कहा कि मोदी सरकार ने 10 साल में यूपीए सरकार के गड्ढों को भरने का काम किया है। अगले पांच साल में मोदी सरकार विकसित भारत की भव्य इमारत बनाने की नींव रखने का काम करेगी। आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) में अमित शाह (Amit Shah) ने गांधीनगर (Gandhinagar) लोकसभा सीट से पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी।
Tag: #nextindiatimes #election #AmitShah