तेल अवीव। इजरायल (Israel) के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu) ने टाटा समूह को पूर्व चेयरमैन रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है। शनिवार को एक्स पर पीएम मोदी को संबोधित करके लिखे गए संदेश में नेतन्याहू ने रतन टाटा (Ratan Tata) को याद करते हुए उन्हें ‘भारत का गौरवशाली बेटा’ और इजरायल व भारत के बीच दोस्ती का चैंपियन बताया।
यह भी पढ़ें-रतन टाटा के निधन से बॉलीवुड गमगीन, अजय देवगन ने उठाया बड़ा कदम
इजरायली (Israel) प्रधानमंत्री ने कहा कि वह और उनके देश में कई लोग टाटा (Ratan Tata) के निधन पर शोक मना रहे हैं। नेतन्याहू (Netanyahu) ने एक्स पर लिखा, ‘मेरे दोस्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), मैं और इजरायल (Israel) में कई लोग भारत के गौरवशाली बेटे और हमारे दो देशों के बीच दोस्ती के चैंपियन रतन नवल टाटा के निधन पर दुखी हैं। कृपया रतन (टाटा) के परिवार को मेरी संवेदनाएं पहुंचाएं। सहानुभूति के साथ बेंजामिन नेतन्याहू (Netanyahu)।’
रतन टाटा (Ratan Tata) का 9 अक्टूबर को 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था। उम्र से जुड़ी दिक्कतों के चलते उनका मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में इलाज चल रहा था। रतन टाटा (Ratan Tata) के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें दूरदर्शी कारोबारी नेता और असाधारण इंसान बताया। पीएम मोदी (PM Modi) ने रतन टाटा की विनम्रता और बोर्डरूम के अंदर और बाहर समाज के प्रति उनक योगदान की तारीफ की थी।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) ने भी टाटा के निधन पर शोक व्यक्ति किया और उनकी मानवतावादी दृष्टि और समाज को बेहतर बनाने के लिए उनकी आजीवन प्रतिबद्धता की तारीफ की। रतन टाटा (Ratan Tata) का अंतिम संस्कार मुंबई में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। टाटा को उद्योग और समाज में उनके योगदान के लिए साल 2008 में भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया।
Tag: #nextindiatimes #RatanTata #Netanyahu