20 C
Lucknow
Thursday, November 21, 2024

अमेरिकन एक्ट्रेस टेरी गैर का हुआ निधन, इस बीमारी से जूझ रही थीं अभिनेत्री

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। फेमस अमेरिकन एक्ट्रेस टेरी गैर (Teri Garr) का बीते दिन निधन हो गया। उन्होंने 79 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। ऑस्कर (Oscar) से लेकर BAFTA और नेशनल सोसाइटी ऑफ फिल्म क्रिटिक (Film Critics) जैसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में अपनी फिल्मों के लिए नॉमिनेशन पाने वाली अभिनेत्री के निधन से उनके फैंस का दिल पूरी तरह से टूट गया है।

यह भी पढ़ें-कॉन्सर्ट में आतिशबाजी से डरकर भागीं सिंगर सबरीना कारपेंटर, वीडियो वायरल

एक्टिंग से रिटायरमेंट ले चुकीं एक्ट्रेस (Teri Garr) आखिरी बार अमेरिकन सिटकॉम शो ‘फ्रेंड्स’ में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने फोएब अबॉट सीनियर का किरदार अदा किया था। उनके पब्लिसिस्ट ने उनके निधन की वजह भी बताई। टेरी गैर के पब्लिसिस्ट हेइडी शेफर ने बताया कि मल्टीपल स्क्लेरोसिस (multiple sclerosis) में कॉम्प्लिकेशन की वजह से मंगलवार को लॉस एंजेलिस में एक्ट्रेस का निधन हुआ है।

साल 2002 में एक्ट्रेस (Teri Garr) ने ये खुलासा किया था कि तकरीबन दो दशक के बाद उन्हें ये पता चला था कि एमएस (multiple sclerosis) से ग्रसित हैं। साल 2017 में उन्होंने ब्रेन धमनीविस्फार (brain aneurysm) की सर्जरी करवाई और कुछ समय तक वह व्हीलचेयर पर ही रहीं। साल 2008 में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी बीमारी के बारे में बात करते हुए कहा था, “मुझे दोबारा खुद के पैरों पर चलना सीखना पडा, दोबारा बोलना और सोचना मैंने सीखा। मैं श्योर नहीं हूं कि ये हॉलीवुड में जरूरी है या नहीं”।

अमेरिकन एक्ट्रेस टेरी गैर (Teri Garr) ने अपने पूरे करियर में 70 के करीब फिल्मों में काम किया। टेरी गैर (Teri Garr) ने अपने करियर में अधिकतर कॉमेडी किरदार निभाए हैं। टेरी से पहले उनके पिता भी एक कॉमेडियन एक्टर रह चुके हैं। अमेरिकन एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में कर दी थी। उन्होंने अपना करियर म्यूजिकल फिल्मों में बतौर डांसर शुरू किया था।

Tag: #nextindiatimes #TeriGarr

RELATED ARTICLE

close button