नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सोमवार सुबह दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के सिलसिले में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के दिल्ली स्थित घर पहुंची। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया कि ईडी (ED) के लोग उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें-उत्तराखंड में BJP नेता पर दुष्कर्म का आरोप, कांग्रेस ने किया जोरदार प्रदर्शन
ईडी (ED) की टीम मंगलवार की सुबह 6 बजे अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची। अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) ने शुरुआत में गेट बंद करके रखा और ईडी की टीम को घर में दाखिल नहीं होने दिया। इस पर ईडी (ED) के अधिकारी घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठे रहे। इसे लेकर ईडी की टीम और अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के बीच बहस हुई। मौके पर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चला।

आप (AAP) विधायक ने इसका एक वीडियो भी एक्स पर पोस्ट किया है। ईडी (ED) की कार्रवाई के दौरान उनके घर के बाहर पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात रही। आपको बता दें ओखला से आप विधायक अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अवैध भर्ती और वित्तीय कदाचार से संबंधित आरोपों का सामना कर रहे हैं।
उधर आम आदमी पार्टी (AAP) से राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने छापेमारी की निंदा करते हुए कहा कि अमानतुल्लाह खान (Amanatullah Khan) के खिलाफ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी (ED) की गुंडागर्दी दोनों जारी है। उन्होंने खान की बेगुनाही को स्पष्ट करते हुए जानकारी का हवाला दिया कि जिस मामले में ईडी (ED) ने आज सुबह आप विधायक के घर पर छापेमारी की, वह पूरी तरह से झूठा है।
Tag: #nextindiatimes #AAP #ED #AmanatullahKhan