एटा। एटा (Etah) में पुलिस की पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाया गया है। मृतक के परिजनों ने थाना निधौलीकलां पुलिस (police) पर युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिजनों और ग्रामीणों ने भारी संख्या में एटा SSP कार्यालय पहुंचकर थाने का घेराव किया।
यह भी पढ़ें-एटा: उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
पूरा मामला थाना निधौलीकला क्षेत्र के गांव चंद्रभानपुर का है। कुछ दिन पूर्व गांव की एक लड़की भाग गई थी उसी की पूछताछ में थाना निधौलीकलां पुलिस (police) कल सत्यवीर पुत्र मोहर सिंह को पूछताछ के लिए ले गई थी। पुलिस के मुताबिक़ पूछताछ के बाद युवक को कल छोड़ दिया था और वो अपने घर चला गया था।

ओमकार ने बताया कि रात भर उसे थाने पर रखा। सुबह 6 बजे हमें गांव से करीब 500 मीटर दूर सत्यवीर सड़क किनारे मरा हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि मौत की पूरी जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस (police) ने पूछताछ के नाम पर सत्यवीर के साथ मारपीट की। उसके पूरे शरीर पर मारपीट और चोट के निशान हैं।
सत्यवीर की मौत की खबर ओमकार ने घर वालों को दी। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसके शव को ट्रैक्टर पर लादकर एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। यहां गेट के सामने शव को रखकर प्रदर्शन किया और आरोपियों खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एएसपी राजकुमार सिंह ने परिजनों को काफी देर तक समझाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #police