16.6 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

आतंकी निज्जर की हत्या के तीनों आरोपी अदालत में हुए पेश

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन भारतीय नागरिक मामले में हत्या के आरोपों का सामना करने के लिए पहली बार वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कनाडा की एक अदालत (court) में पेश हुए। इस (Hardeep Singh Nijjar) हत्याकांड से कनाडा-भारत के संबंधों में तनाव पैदा हो गया है।

यह भी पढ़ें-निज्जर हत्याकांड: कनाडा पुलिस ने 3 संदिधों को किया अरेस्ट, नाम व तस्वीरें जारी

एडमॉन्टन में रहने वाले भारतीय नागरिकों करण बराड़ (22), कमलप्रीत सिंह (23) और करणप्रीत सिंह (28) को गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार को उन पर (Hardeep Singh Nijjar) हत्या व हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया। जज डेलाराम जहानी ने तीनों संदिग्धों करण बराड़, करणप्रीत सिंह और कमलप्रीत सिंह से संक्षिप्त पूछताछ की। अपने वकीलों के माध्यम से, बराड़ और करणप्रीत सिंह ने 21 मई को फिर से पेश होने का फैसला किया।

तीनों आरोपी नॉर्थ फ्रेजर प्रीट्रियल सेंटर से जल द्वारा जारी लाल टी-शर्ट, स्वेटशर्ट और स्वेटपैंट पहने हुए दिखाई दिए। इस दौरान सैकड़ों खालिस्तान (Khalistan) समर्थक अदालत में दिखाई दिए। उन 50 लोगों को समायोजित करने के लिए अदालत के अंदर एक अलग रूम खोला गया था, जो सुनवाई को देखना चाहते थे। खालिस्तान (Khalistan) समर्थक प्रदर्शनकारियों ने सरे प्रांतीय अदालत (court) के बाहर नारे लगाए। उन्होंने हाथ में तख्तियां ले रखी थीं, जिसमें हत्या के लिए भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया गया था।

बता दें पिछले साल जून में वैंकूवर के उपनगर सरे में एक गुरुद्वारे से बाहर निकलने के बाद निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कथित तौर पर इस साल मार्च में उसकी हत्या का एक वीडियो क्लिप सामने आया था, जिसमें कथित तौर पर निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) को हमलावरों द्वारा गोली मारते हुए दिखाया गया था, जिसे ‘कॉन्ट्रैक्ट किलिंग’ का दावा किया गया था।

Tag: #nextindiatimes #HardeepSinghNijjar #court

RELATED ARTICLE

close button