37 C
Lucknow
Saturday, May 18, 2024

निज्जर हत्याकांड: कनाडा पुलिस ने 3 संदिधों को किया अरेस्ट, नाम व तस्वीरें जारी

Print Friendly, PDF & Email

डेस्क। कनाडा की पुलिस (Canadian Police) ने पिछले साल खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorist) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में कथित हिट स्क्वॉड के तीन सदस्यों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया। रॉयल कैनेडियन माउंटेन पुलिस ने इन संदिग्धों की तस्वीर भी जारी की है।

यह भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव तक यूपी में अफसरों की छुट्टियां रद्द

जानकारी के अनुसार भारत द्वारा नामित खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorist) हरदीप सिंह निज्जर (Hardeep Singh Nijjar) की हत्या के मामले में कनाडा पुलिस ने जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें से 22 वर्षीय करण बराड़, 22 वर्षीय कमलप्रीत सिंह और 28 वर्षीय करणप्रीत सिंह का नाम शामिल है। इन्हें शुक्रवार को पुलिस (Canadian Police) ने गिरफ्तार किया था। जांचकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भारत सरकार ने इन लोगों को निज्जर की हत्या का काम सौंपा था।

खबर में कहा गया कि दो प्रांतों में शुक्रवार को अभियान चलाए गए, जिस दौरान इन लोगों को गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने कहा कि जांचकर्ताओं ने कुछ महीने पहले कनाडा के कथित हिट स्क्वॉड के सदस्यों की पहचान की थी और उन्हें कड़ी निगरानी (surveillance) में रखा गया था। कनाडा पुलिस कर्मियों (Canadian Police) ने हरदीप निज्जर मामले में तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भारत से किसी भी तरह के संबंध होने का फिलहाल कोई सबूत नहीं दिया है।

हालांकि कनाडाई मीडिया में अनुमान लगाया जा रहा था कि इस बारे में कनाडा पुलिस (Canadian Police) कुछ राज सामने रख सकती है। क्योंकि पिछले साल सितंबर में कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने सीधे तौर पर इसके लिए भारत पर आरोप लगाए थे। हालांकि भारत ने बार-बार इन आरोपों का खंडन किया है और उन्हें “बेतुका व प्रेरित” बताया है।

Tag: #nextindiatimes #CanadianPolice #Nijjar

RELATED ARTICLE