26 C
Lucknow
Monday, July 8, 2024

मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव, परिजनों से की मुलाकात

Print Friendly, PDF & Email

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश के बाहुबली कहे जाने वाले मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत के बाद गाजीपुर में अंसारी के घर पर नेताओं के आने-जाने का सिलसिला जारी है। रविवार को अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मुख्तार अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए गाजीपुर पहुंचे। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने दिवंगत माफिया के परिवार से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें-वायरल वीडियो के चलते सपा ने मेरठ से बदला प्रत्याशी, अब इनको दिया टिकट

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने मुख्तार के बड़े भाई अफजाल अंसारी से मुलाकात भी की। बता दें कि इससे पहले सपा नेता धर्मेंद्र यादव भी अंसारी के घर पहुंचे थे और परिवार को सांत्वना दी थी। बता दें कि जेल में बंद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) का 28 मार्च को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उन्हें जेल में जहर दिए जाने के आरोप लगे थे। तब समाजवादी पार्टी समेत पूरे विपक्ष ने जेल में मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मौत को लेकर निशाना साधा था।

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि कस्टोडियन डेट में उत्तर प्रदेश लगातार आगे बढ़ता जा रहा है। मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने जो आशंका जताई थी, वह सच साबित हुई। मेरी मांग है कि जांच हो और जो सच्चाई है वह सामने आए। अखिलेश यादव ने आजमगढ़ में केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर पलटवार किया। कहा कि केशव प्रसाद से बड़ा गुंडा कौन है। अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने कहा कि फिर से भाजपा की सरकार आई तो अग्निवीर की तरह खाकी वालों की वर्दी 4 साल की हो जाएगी।

गौरतलब है कि मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) ने मौत से पहले कोर्ट को चिट्ठी लिखकर जहर दिए जाने की आशंका व्यक्त की थी। इसके कुछ ही दिन बाद उनकी मौत हो गई। इसके बाद से विपक्ष के कई नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे। सपा मुखिया अखिलेश यादव भी रविवार को गाजीपुर पहुंचे।

Tag: #nextindiatimes #MukhtarAnsari #AkhileshYadav

RELATED ARTICLE