39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या राय-आलिया भट्ट ने ढ़ाया कहर, कुछ ऐसा रहा लुक

मुंबई। पेरिस फैशन वीक 2024 (Paris Fashion Week) का आगाज हो गया है। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फैशन का जलवा पेरिस फैशन वीक (Paris Fashion Week) में रैंप वॉक कर दिखाया। दोनों की अदा ने हर किसी का दिल जीत लिया। दोनों एक्ट्रेस ब्यूटी कंपनी लोरियल की ब्रांड एंबेसडर हैं।

यह भी पढ़ें-कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर दिखेगा ऐश्वर्या का जलवा

बता दें ऐश्वर्या (Aishwarya Rai) जहां पिछले कई सालों से इस फैशन वीक (Paris Fashion Week) का हिस्सा रही हैं। वहीं आलिया (Alia Bhatt) इस ब्यूटी कंपनी के लिए पहली बार रैंप पर उतरीं। ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai) और आलिया भट्ट दोनों बॉलीवुड की शानदार एक्ट्रेस हैं, जिनकी हर अदा के लोग कायल हैं। रैंप पर दोनों ही पूरे जोश के साथ वॉक करती नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर इस इवेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं।

Paris Fashion Week में आलिया (Alia Bhatt) ने मैटेलिक कॉरसेट पहनकर रैंप पर एंट्री मारी। जिसे पहन वह चांदी सी चमकी और सबसे अलग नजर आईं। ​ऐसे में अब हर जगह आलिया (Alia Bhatt) के ही चर्चे हैं। शो से सामने आई तस्वीरों में जहां आलिया सबसे आगे खड़ी हैं, तो बच्चन परिवार की बहू (Aishwarya Rai) हाथ में गुलाब का फूल लिए पीछे खड़ी दिखाई दीं।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) ने पेरिस फैशन वीक 2024 (Paris Fashion Week) में रैंप वॉक करके सभी ध्यान खींचा। उन्होंने रेड सैटिन फिनिश बलून मैक्सी ड्रेस कैरी की थी। इसमें एक बड़ी ट्रेल भी जुड़ी हुई थी। इस लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने रेड बोल्ड लिप्स और फ्रिजी ओपन हेयरस्टाइल को चुका। इन लुक में ऐश्वर्या किसी स्टार डीवा से कम नहीं लगीं। ऐश्वर्या राय ने लहराते बालों के साथ जब एंट्री की तो जैसे सारे दिल थम गए हों। उन्होंने वॉक खत्म करके ‘नमस्ते’ के साथ सबका स्वागत किया।

Tag: #nextindiatimes #ParisFashionWeek #AishwaryaRai #AliaBhatt

RELATED ARTICLE

close button