वाराणसी। मंगलवार को पुलिस की नाकेबंदी के बीच उदय प्रताप महाविद्यालय (UP College) के छात्रों ने परिसर में स्थित मजार के सामने सड़क पर बैठकर सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ किया और जय श्री राम के जोरदार नारे भी लगाए। सुन्नी वक्फ बोर्ड (Sunni Waqf Board) के दावे के विरोध में एकत्र हुए छात्रों (students) ने सोमवार को परिसर में स्थित मजार के सामने पुतला फूंककर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करने का एलान किया था।
यह भी पढ़ें-Waqf Bill को लेकर भड़कीं ममता बनर्जी, बताया ‘संघ-विरोधी विधेयक’
छात्रों (students) के एलान को देखते हुए सुबह से ही परिसर के मुख्य द्वार से लेकर मजार तक पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। छात्रों (students) का हुजूम उमड़ता देख पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद अपर पुलिस आयुक्त (Law and Order) डॉ. एस चनप्पा छात्र नेताओं से संवाद कर उन्हें समझाते रहे। इस दौरान छात्रों की भीड़ भी वहां पहुंचती रही।
छात्रों (students) ने पुलिस अधिकारियों की एक न सुनी और जमीन पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करने लगे। पाठ के बाद छात्रों ने कॉलेज की जमीन पर दावा करने वाले वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों के उग्र तेवर को देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) डॉ. एस चनप्पा और डीसीपी वरुणजोन चंद्रकांत मीना छात्रों को समझाते रहे। इस दौरान छात्र कॉलेज गेट के पास लगाए गए बैरिकेडिंग को हटाने की बात करते रहे।
इस संबंध में डीसीपी वरुणजोन ने मीडियाकर्मियों को बताया कि यूपी कॉलेज (UP College) में इन दिनों परीक्षाएं चल रही हैं। कॉलेज प्रशासन (UP College) की ओर से पुलिस को पत्र मिला है कि कुछ बाहरी तत्व यहां छात्रों (students) को परेशान करते हैं। ऐसे में हमें पुलिस प्रशासन की मदद चाहिए। इस पत्र के आधार पर कॉलेज में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जिन बच्चों की परीक्षाएं हैं, सिर्फ उन्हीं को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा।
Tag: #nextindiatimes #students #UPCollege #WaqfBoard