33.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

रिचार्ज महंगा होने के बाद BSNL के मानसून ऑफर ने निजी कंपनियों की उड़ाई नींद

डेस्क। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ने के बाद अब BSNL लगातार अपने ग्राहकों के लिए सस्ते रिचार्ज प्लान्स (recharge plan) ऑफर कर रही है। टेलिकॉम सेक्टर (telecom sector) में अब सिर्फ सरकारी कंपनी BSNL ही एक ऐसा ऑप्शन है जिसके पास सबसे कम कीमत के रिचार्ज प्लान्स (recharge plan) उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें-Jio के बाद अब Airtel ने भी दिया झटका, महंगे किए मोबाइल रिचार्ज प्लान्स

BSNL के पास एक ऐसा रिचार्ज प्लान (recharge plan) है जिसने प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों की नंद उड़ा दी है। आपको बता दें कि BSNL के पास सस्ते शॉर्ट टर्म वाले प्लान्स तो हैं ही साथ में कंपनी के पास लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते और किफायती प्लान्स (recharge plan) भी मौजूद हैं। BSNL की लिस्ट में कुछ ऐसे प्लान्स भी हैं जिनमें का सबसे कम कीमत में 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है।

अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो इसके लिए BSNL के पास कई शानदार प्लान्स मौजूद हैं। BSNL ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए अपनी लिस्ट में 797 रुपये का एक प्लान ऐड कर रखा है। इस प्लान में आपको 300 दिनों की लंबी वैलिडिटी दी जाती है। जिस कीमत में जियो और एयरटेल (Airtel) जैसी बड़ी कंपनियां आपको सिर्फ 84 दिन या फिर 90 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है वहीं BSNL आपको 300 दिनों की वैलिडिटी दे रहा है।

आप 300 दिन तक किसी भी नेटवर्क में फ्री अनलिमिटेड कॉल (unlimited calls) कर सकते हैं। अगर आप अधिक डेटा इस्तेमाल करते हैं तो भी आपको यह प्लान खूब भाने वाला है। इस रिचार्ज प्लान (recharge plan) में आपको 2GB डेटा हर दिन मिलेगा। हालांकि यह 2GB डेली डेटा आपको सिर्फ 60 दिन तक ही मिलेगा। कंपनी 60 दिन तक आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है।

Tag: #nextindiatimes #BSNL #rechargeplan

RELATED ARTICLE

close button