23.7 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद विरोध-प्रदर्शन तेज, बाजार बंद

राजस्थान। राजपूत करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेडी (Sukhdev Singh Gogamedi) की मंगलवार दोपहर जयपुर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। श्याम नगर इलाक़े में उनके घर मिलने के बहाने आए तीन हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस घटनाक्रम में एक हमलावर की भी मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें- सुखदेव सिंह की हत्या पर करणी सेना ने दी ये चेतावनी, वसुंधरा राजे ने जताया शोक

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की निर्मम हत्या के बाद अस्पताल के बाहर राजपूत करणी सेना (Rajput Karni Sena) से जुड़े लोग एकत्रित हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। जयपुर, उदयपुर और बाड़मेर समेत प्रदेश के कई इलाक़ों से प्रदर्शन की ख़बरें आ रही हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश भर में पुलिस को अलर्ट कर रखा गया है। डीजीपी (DGP) उमेश मिश्रा ने सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद से प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। मानसरोवर स्थित अस्पताल के बाहर राजपूत करणी सेना से जुड़े लोग और राजपूत समाज के लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द हत्यारों की गिरफ्तारी की जाए।

Sukhdev Singh Gogamedi Karni Sena Update Jaipur Will Close Tomorrow Ann | सुखदेव  हत्या कांड: सर्व समाज ने कल जयपुर बंद का किया एलान, मुख्यमंत्री की आई बड़ी  प्रतिक्रिया ...

जयपुर (Jaipur), उदयपुर(Udaipur), प्रतापगढ़(Pratapgarh), बीकानेर(Bikaner), बाड़मेर, जोधपुर(Jodhpur), जैसलमेर (Jaisalmer) समेत प्रदेश के कई इलाक़ों में राजपूत समाज के लोगों ने प्रदर्शन किए हैं। हाइवे और सड़कें जाम करने की भी ख़बरें आ रही हैं। क्षत्रिय करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राज शेखावत ने आंदोलन की चेतावनी दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा, “करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी जी की जिस प्रकार आज जयपुर के अंदर उनके ही घर में निर्मम हत्या की गई है, उससे क्षत्रिय समाज में भारी आक्रोश है।”

Tag: #nextindiatimes #SukhdevSinghGogamedi #jaipur #protest

RELATED ARTICLE

close button