29.4 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

जापान में आए भूकंप पर PM मोदी ने जताया दुःख, जापानी प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनवरी को जापान में आए भूकंप (earthquake) पर दुख जताया है। उन्होंने अपने समकक्ष प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को पत्र लिखकर जापान (Japan) उसके लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त की हैं। पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि जापान में आए बड़े भूकंप (earthquake) से वह बहुत दुखी हैं।

यह भी पढ़ें-ED की टीम पर हमले को लेकर बोले अधीर रंजन- ‘ममता के गुंडों ने…’

पीएम मोदी (PM Modi) ने किशिदा को लिखे पत्र में कहा कि भारत एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदार के रूप में जापान (Japan) के साथ खड़ा है और इस समय हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। एक अधिकारी ने बताया था कि एक जनवरी को जापान में लगातार एक के बाद एक करके 155 भूकंप आए, जिनमे दो भूकंपों (earthquake) की तीव्रता तो 7.6 और 6 थी। वहीं, 153 झटकों की तीव्रता तीन से अधिक मापी गई थी।

जापान (Japan) में 7.6 और 6 की तीव्रता वाले जोरदार भूकंप (earthquake) के कारण पश्चिमी तट के किनारे पर स्थित इमारतें ढह गई थीं। भूकंप के कारण अब तक 92 लोगों की मौत हो गई है। कई इमारतें, वाहन तथा नौकाएं भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। अधिकारियों ने भूकंप (earthquake) के खतरे को देखते हुए चेतावनी जारी कर कुछ क्षेत्र में लोगों को अपने घरों से दूर रहने को कहा था।

जापान में भूकंप के 21 झटकों से मची तबाही, अंधेरे में डूबे 34 हजार घर, अब  सुनामी का खतरा - Japan hits by 21 earthquakes caused devastation 34  thousand houses without electricity

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) का कहना है कि होंशू के मुख्य द्वीप इशिकावा प्रान्त में आए भूकंप (earthquake) की तीव्रता 7.5 थी। वहीं, जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा (Ishikawa) में आए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी। जापानी अधिकारियों के मुताबिक, वाजिमा बंदरगाह पर चार-चार फीट ऊंची लहरें उठ रहीं थीं। भूकंप (earthquake) में मरने वालों की संख्या बढ़कर 92 हो गई है और 240 से अधिक लोग अभी भी लापता हैं।

Tag: #nextindiatimes #earthquake #Japan #PMModi

RELATED ARTICLE

close button