बेरूत। लेबनान में इजरायल के बड़े हवाई हमले में विश्व के सबसे बड़े सशस्त्र और आतंकी (terrorist) संगठन हिजबुल्लाह (Hezbollah) के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत हो गई है। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि 32 वर्षों तक समूह का नेतृत्व करने वाला नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) शुक्रवार के हमले में मारा गया है।
यह भी पढ़ें-इजराइल ने हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर पर दागीं मिसाइलें, कई कमांडर ढ़ेर
अब हिजबुल्लाह (Hezbollah) अपने 42 साल के इतिहास में सबसे भारी हमले के बाद एक नए प्रमुख को चुनने की चुनौती का सामना कर रहा है। नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) की मौत के बाद हिजबुल्लाह (Hezbollah) के नए चीफ के लिए हाशेम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) का नाम सबसे आगे चल रहा है। हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के पूर्व प्रमुख नसरल्लाह (Hassan Nasrallah) का चचेरा भाई है।
हिजबुल्लाह (Hezbollah) के कार्यकारी परिषद के प्रमुख के रूप में सफीद्दीन हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है। हाशेम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) जिहाद परिषद में भी बैठता है, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। सफीद्दीन खुद को मौलवी बताता है जो हर समय काली पगड़ी पहनकर इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का भी दावा करता है।
यू.एस. स्टेट डिपार्टमेंट ने हाशेम को 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। सफीद्दीन (Hashem Safieddine) के कई बयान अक्सर हिजबुल्लाह (Hezbollah) के उग्रवादी रुख और फलस्तीनी जुड़ाव को दर्शाते हैं। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह (Hezbollah) के गढ़ दहियाह में हाल ही में एक कार्यक्रम में हाशेम ने फलस्तीनी लड़ाकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए घोषणा की थी कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं।
Tag: #nextindiatimes #Hezbollah #HassanNasrallah