नई दिल्ली। माफीनामा (apology) के आकार को लेकर कल ही सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से पड़ी फटकार के बाद अब बाबा रामदेव ने अखबारों में एक और माफीनामा (apology) छपवाया है। इस बार जो माफीनामा (apology) बाबा रामदेव (Baba Ramdev) की तरफ से प्रकाशित करवाया गया है उसका आकार पिछली बार से बड़ा रखा गया है।
यह भी पढ़ें-बाबा रामदेव ने फिर मांगी माफी, कोर्ट ने लगा दी फटकार, माफीनामे पर उठाए सवाल
बता दन कि पतंजलि (Patanjali) पर अखबारों में विज्ञापन देकर एलोपैथी के खिलाफ निगेटिव प्रचार करने का आरोप है। इस पूरे मामले पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई चल रही है। 22 अप्रैल को भी पतंजलि ने 67 अखबारों में माफीनामा (apology) छपवाया था और सुप्रीम कोर्ट में इसकी जानकारी दी थी। इस पर जस्टिस हिमा कोहली ने पतंजलि (Patanjali) से पूछा था- आपके विज्ञापन जैसे रहते थे, इस माफीनामे का भी साइज वही था? कृपया इन विज्ञापनों की कटिंग ले लें और हमें भेज दें। इन्हें बड़ा करने की जरूरत नहीं है। हम इसका वास्तविक साइज देखना चाहते हैं।

इतना सब होने के बाद अब बाबा रामदेव (Baba Ramdev) और उनके साथी बालकृष्ण की तरफ से अखबार में छपवाई गई माफी (apology) का जो आकार रखा गया है वो एक अखबार के पन्ने का लगभग तीन-चौथाई है। इसमें बड़े-बडे़ अक्षरों में ‘बिना शर्त के माफी’ (Unconditional Apology) लिखा है।
पतंजलि (Patanjali) ने बुधवार को छपवाए माफीनामे (apology) में लिखा- हमसे विज्ञापनों को प्रकाशित करने में हुई गलती के लिए ईमानदारी से बिना शर्त माफी मांगते हैं। ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी। हम सावधानी के साथ सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के निर्देशों का पालन करने का वचन देते हैं। हम पूरी सावधानी और अत्यंत निष्ठा के साथ माननीय न्यायालय के निर्देशों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
Tag: #nextindiatimes #apology #babaramdev