नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) आज हरियाणा (Haryana) के दौरे पर हैं। केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने यमुनानगर के जगाधरी में जनसभा का आयोजन किया। उन्होंने जगाधरी से पार्टी प्रत्याशी आदर्श पाल के प्रचार किया। केजरीवाल (AAP) के इस रोड शो (road show) को लेकर जगह-जगह सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।
यह भी पढ़ें-‘मैं बेहद दुखी हूं…’, दिल्ली की मुख्यमंत्री चुने जाने के बाद बोलीं आतिशी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री दोपहर करीब साढ़े तीन बजे जगाधरी पहुंचे, जिसके बाद उनका रोड शो (road show) शुरू हुआ। इस बीच सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो ने अपने वाहन की सनरूफ से भीड़ का अभिवादन किया। आम आदमी पार्टी की हरियाणा इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता रोड शो के दौरान केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ थे।
AAP के इस रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हरियाणा बदलाव की मांग कर रहा है। आम आदमी पार्टी (AAP) के समर्थन के बिना हरियाणा (Haryana) में सरकार (government) नहीं बनेगी। उन्होंने कहा कि मैंने हिसाब लगाया है कि आप कितनी सीटें जीतने जा रही है और मुझे पता है कि आप के समर्थन के बिना सरकार नहीं बनेगी। पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जैसे हमने दिल्ली के अंदर काम किया है। वैसे ही हम हरियाणा (Haryana) में काम करके दिखाएंगे।

हरियाणा (Haryana) चुनाव के केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का शेड्यूल भी काफी व्यस्त है। आप (AAP) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वह आने वाले दिनों में 11 जिलों में 13 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इनमें डबवाली, रानिया, भिवानी, महम, कलायत, असंध और बल्लभगढ़ निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं। उन्होंने कहा कि उनके आगे के प्रचार कार्यक्रम की घोषणा बाद में की जाएगी।
Tag: #nextindiatimes #AAP #ArvindKejriwal #roadshow