24.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

रियासी के बाद अब कठुआ और डोडा में भी आतंकी हमला, एक आतंकी ढ़ेर

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में रियासी हमले के बाद बीते 24 घंटे में कठुआ (Kathua) और डोडा (Doda) जिले में दो अलग-अलग आतंकी हमले (terrorist attacks) की घटना सामने आई हैं। मंगलवार रात को कठुआ (Kathua) में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास एक गांव पर आतंकवादियों के हमले के बाद सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध पाकिस्तानी आतंकवादी (Pak Terrorist) को मार गिराया। गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हो गया।

यह भी पढ़ें-शिवखोड़ी धाम हमला: चीखों से दहल उठी घाटी, पहाड़ी इलाके में छुपे हैं आतंकी

सीमावर्ती जिले कठुआ (Kathua) में आतंकी गोलीबारी (terrorist attacks) के बाद आतंकियों ने डोडा (Doda) जिले में भारतीय सेना को ट्रैक किया। डोडा जिले में आतंकियों सेना के अस्थायी संचालन बेस (टीओबी) पर गोलीबारी की। पुलिस ने एक बयान में कहा कि सेना और पुलिस के द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने चत्तरगला के इलाके में आतंकियों (terrorist) को घेर लिया है। गोलीबारी जारी है। रियासी और कठुआ (Kathua) के बाद जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिनों में यह तीसरा आतंकी हमला (terrorist attacks) है।

कठुआ (Kathua) में एक आतंकवादी (terrorist) को मार गिराया गया और एक नागरिक घायल हो गया। नागरिक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर है। ऑपरेशन अभी भी जारी है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं। जम्मू के एडीजीपी आनंद जैन ने एक ट्वीट में कहा,’ छिपे हुए आतंकवादियों (terrorist) को बेअसर करने के लिए कठुआ (Kathua) और डोडा में तलाशी अभियान जारी है।’

इस बीच, डोडा (Doda) जिले में आतंकवादी हमला (terrorist attacks) जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक घर पर आतंकवादियों (terrorist) द्वारा गोलीबारी के बाद सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी (terrorist) के मारे जाने के कुछ घंटों बाद हुआ। जैन ने आगे कहा, ‘यह हमारा शत्रुतापूर्ण पड़ोसी है जो हमेशा हमारे देश में शांतिपूर्ण माहौल को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है। यह (हीरानगर आतंकी हमला) एक ताजा घुसपैठ प्रतीत होता है। एक आतंकवादी मारा गया है, दूसरे की तलाश भी जारी है।’

Tag: #nextindiatimes #terrorist #Kathua

RELATED ARTICLE

close button