नई दिल्ली। कमलनाथ के बाद अब कांग्रेस (Congress) के एक और नेता को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) भी बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं। फिलहाल वह आनंदपुर साहिब से सांसद हैं लेकिन खबर है कि वो बीजेपी (BJP) के चुनाव चिन्ह पर लुधियाना लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें-आज BJP में शामिल हो सकते हैं कमलनाथ, विधायकों को बचाने में जुटी कांग्रेस
बीजेपी सूत्रों की मानें तो लुधियाना सीट पर पार्टी के पास कई सक्षम उमीदवार हैं इसीलिए इस सीट को लेकर अभी भी पेंच फंसा हुआ है। हालांकि मनीष तिवारी (Manish Tiwari) के करीबियों ने इन अटकलों को बेबुनियाद और झूठा करार दिया है। अगर कयास सही हुए तो कांग्रेस (Congress) को अशोक चव्हाण के बाद फिर बड़ा झटका लग सकता है। कमलनाथ की बात करें तो, वो और उनके बेटे नकुलनाथ के जल्द बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने की खबर है। शनिवार को पिता-पुत्र दिल्ली भी आए थे लेकिन अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है।
कांग्रेस (Congress) के लिए 2024 लोकसभा चुनाव से पहले ऐसी खबरें किसी बड़े झटके से कम नहीं होंगी। अभी कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण ने भाजपा का दामन थामा था। उसके थोड़े दिन बाद ही कमलनाथ और बेटे नकुलनाथ के जल्द बीजेपी (BJP) ज्वाइन करने की खबरें तैरनी लगीं। कयासों के बीच एक और खबर आई। पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी (Manish Tiwari) भी कांग्रेस के नाराज चल रहे हैं।
![](https://nextindiatimes.com/wp-content/uploads/2024/02/image-176.png)
सूत्रों की मानें तो पंजाब के आंनदपुर साहिब से सांसद मनीष (Manish Tiwari) लगातार बीजेपी (BJP) के संपर्क में हैं। हालांकि उनके करीबी ने इसे हास्यास्पद बताया है। अगर अटकलें सही साबित हुईं तो कांग्रेस (Congress) को चुनाव से पहले 3 झटके एकसाथ लग सकते हैं। मनीष तिवारी (Manish Tiwari) यूपीए की सरकार में 2012 से 2014 तक सूचना प्रसारण मंत्री के पद पर थे। कांग्रेस (Congress) के प्रवक्ता के रूप में भी उन्होंने पार्टी में योगदान दिया है।
Tag: #nextindiatimes #ManishTiwari #congress #BJP