36.8 C
Lucknow
Friday, April 18, 2025

CM हाउस के बाद PM आवास पर भी रोके गए संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सीएम हाउस (CM House) को लेकर आम आदमी पार्टी और BJP में जुबानी जंग जारी है। बीजेपी केजरीवाल पर ‘शीशमहल’ (Sheeshmahal) बनाने को लेकर आरोप लगा रही है। बीजेपी का कहना है कि सीएम हाउस से गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट गायब हैं। वहीं अब आम आदमी पार्टी सांसद Sanjay Singh बुधवार को सीएम हाउस पहुंचे।

यह भी पढ़ें-‘हम शीशमहल दिखाएंगे, भाजपा राजमहल दिखाए’, AAP ने दी चुनौती

उन्होंने दावा किया था कि वो मीडिया के साथ सीएम हाउस (CM House) जाएंगे और सच उजागर करेंगे। आप ने BJP से पीएम हाउस को भी दिखाने की मांग की है। बुधवार को आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) और सौरभ भारद्वाज छह फ्लेक स्टाफ रोड स्थित सीएम हाउस पहुंचे। आप नेताओं को पहुंचने से पहले ही पुलिस ने सुरक्षा सीएम हाउस पर नाकाबंदी कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को सीएम आवास जाने से रोका। पुलिस के साथ आप नेताओं ने बहस भी हुई। दोनों नेता धरने पर बैठ गए।

AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमें सीएम हाउस (CM House) के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ये BJP की पोल खोल रहा है। दिल्ली का चुनाव सरकारी आवास के मुद्दे पर ही लड़ा जा रहा है। अब हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर जा रहे हैं। हमें पता चला है कि 2700 करोड़ रुपये से पीएम आवास बना है, तो उसके दर्शन भी जनता को होने चाहिए।

वहीं आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि BJP का झूठ सबके सामने उजागर हो गया है। बीजेपी झूठा प्रचार कर रही थी अंदर मिनी बार, स्वीमिंग पूल और सोने का टॉयलेट है। लेकिन अब हमें (CM House) के अंदर भी नहीं जाने दे रहे। कह रहे हैं ऊपर से आदेश है हमें रोकने का। अब हम लोग पीएम के राजमहल को देखने जा रहे हैं।

Tag: #nextindiatimes #AAP #BJP #CMHouse

RELATED ARTICLE

close button