23 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

फिलिस्तीन पर घिरने के बाद अब ये खास बैग लेकर संसद पहुंची प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) समेत कई अन्य विपक्षी सांसदों ने बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदू सहित दूसरे अल्पसंख्यक समुदायों के खिलाफ अत्याचार के खिलाफ मंगलवार को संसद (Parliament) परिसर में प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था, जिस पर ‘बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों’ लिखा हुआ था।

यह भी पढ़ें-प्रियंका गांधी के बैग के मुरीद हुए पाकिस्तान के पूर्व मंत्री, कह दी ये बड़ी बात

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के निकट एकत्र हुए और ‘केंद्र सरकार जवाब दो’ और ‘वी वांट जस्टिस’ के नारे लगाए। इससे पहले कांग्रेस ने सोमवार को भी इस विषय को लेकर संसद (Parliament) परिसर में प्रदर्शन किया था। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया था। वह सोमवार को फलस्तीनी लोगों के समर्थन में फलस्तीन (Palestine) लिखा हुआ हैंडबैग लेकर संसद पहुंची थीं।

तब केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, “प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए। असंबंधित मुद्दों को लाकर वह सिर्फ नाटक कर रही हैं। भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “प्रियंका गांधी के बैग पर ‘फिलिस्तीन’ (Palestine) लिखा है। आप समझ सकते हैं कि उनका भारत से कोई संबंध नहीं है। अभी कुछ दिन पहले इस पर ‘इटली’ लिखा था और अब इस पर ‘फिलिस्तीन’ है। कौन जानता है कि इस पर कब ‘भारत’ लिखा होगा?”

कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा, “फिलिस्तीन (Palestine) में बच्चों की हत्या हो रही है, अस्पतालों पर बमबारी हो रही है और वह मानवता के आधार पर इन सबका विरोध कर रही हैं।” कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) के ‘फिलिस्तीन’ लिखे बैग पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता वारिस पठान की भी प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने कहा था, “अटल बिहारी वाजपेयी, महात्मा गांधी सभी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया था। हमने हमेशा फिलिस्तीन का समर्थन किया है।”

Tag: #nextindiatimes #Palestine #PriyankaGandhi #Bangladesh

RELATED ARTICLE

close button