17.4 C
Lucknow
Friday, November 22, 2024

अफगानिस्तान ने T20 World Cup में रचा इतिहास, युगांडा की तोड़ दी कमर

Print Friendly, PDF & Email

स्पोर्ट्स डेस्क। टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के पांचवें मैच में युगांडा को अफगानिस्तान (Afghanistan) ने बेहतरीन खेल खेलते हुए 125 रनों से हरा दिया है। युगांडा (Uganda) की टीम केवल 58 रन पर आउट हो गई। बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की ओर से फ़ज़लहक फ़ारूकी ने शानदार गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे।

यह भी पढ़ें-T20 WC 2024: इन दो खिलाड़ियों के अनुभवी कंधों पर होगी टीम इंडिया की जिम्मेदारी

इससे पहले अफगानिस्तान (Afghanistan) ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन बनाए थे। युगांडा (Uganda) को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य मिला था। बता दें कि अफगानिस्तान (Afghanistan) की ओर से गुरबाज ने 76 रन की पारी खेली तो वहीं, इब्राहिम ज़द्रान ने 70 रन बनाए। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की थी।

युगांडा की ओर से ब्रायन मसाबा और कॉसमास क्यवुता 2-2 विकेट लेने में सफल रहे। इससे पहले युगांडा (Uganda) ने अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। इन दोनों प्लेयर्स ने ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी की। जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के इतिहास में ओपनिंग करते हुए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज ने मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को पीछे कर दिया है।

इब्राहिम जादरान और विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में युगांडा (Uganda) की गेंदबाजी के खिलाफ दमदार स्ट्रोक लगाए। उन्होंने 154 रनों की साझेदारी की। जो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अफगानिस्तान (Afghanistan) के लिए किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इब्राहिम-गुरबाज की बैटिंग की वजह से ही अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम बड़ा स्कोर बना पाई। रहमानुल्लाह गुरबाज ने 76 रन और इब्राहिम जादरान ने 70 रन बनाए। इसके अलावा मोहम्मद नबी ने 14 रन बनाए। अफगानिस्तान (Afghanistan) की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 183 रन बनाए। युगांडा के लिए कप्तान ब्रायन मसाबा ने 2 विकेट हासिल किए।

Tag: #nextindiatimes #Afghanistan #T20WorldCup

RELATED ARTICLE

close button