28.9 C
Lucknow
Friday, July 18, 2025

आदित्य नारायण ने लाइव शो में फैन के साथ क्यों की बदसलूकी, सामने आया सच

मुंबई। सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) विवादों में अक्सर छाए रहते हैं। उनका हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने कॉन्सर्ट (concert) के दौरान एक शख्स का मोबाइल फोन उसके हाथ से छीनकर फेंक दिया। ये घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के भिलई के एक कॉलेज में हुयी।

यह भी पढ़ें-एटा महोत्सव में हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार ने बांधा समां, जमकर थिरके लोग

इसके बाद आदित्य (Aditya Narayan) की खूब आलोचना हुई थी। अब इस पूरे मामले पर कॉन्सर्ट (concert) को ऑर्गेनाइज कराने वाले इवेंट मैनेजर (event manager) ने चुप्पी तोड़ी है और दावा किया कि वह युवक बार-बार सिंगर के पैर खींच रहा था, जिसके बाद आदित्य (Aditya Narayan) ने अपना आपा खो दिया। इवेंट मैनेजर (event manager) ने बताया कि वह युवक कॉलेज स्टूडेंट नहीं था।

इवेंट मैनेजर (event manager) ने बताया, ‘वह लड़का कॉलेज का स्टूडेंट भी नहीं था। वह कॉलेज के बाहर का कोई व्यक्ति होगा। वह लगातार आदित्य (Aditya Narayan) के पैर खींच रहा था। इससे सिंगर बहुत परेशान हो गया था। उस आदमी ने कई बार अपना फोन आदित्य के पैरों पर भी पटक दिया था। उसके बाद ही सिंगर (Singer) ने अपना आपा खो दिया। उन्होंने इस स्टूडेंट के साथ 200 सेल्फी ली होंगी। इस घटना के अलावा पूरा कॉन्सर्ट (concert) अच्छे से चला। इस घटना के बाद भी दो घंटे तक शो चला था और अगर आदित्य (Aditya Narayan) गलत होता और वो स्टूडेंट सही, तो वह आगे आता और अपना पक्ष रखता।’

इवेंट मैनेजर (event manager) ने आगे बताया कि उस घटना के बाद भी कॉन्सर्ट (concert) 2 घंटे तक चलता रहा। इसके बाद इवेंट मैनेजर (event manager) ने ये भी सवाल किया कि संबंधित व्यक्ति कभी भी आदित्य (Aditya Narayan) के व्यवहार के बारे में शिकायत करने के लिए आगे क्यों नहीं आया। उन्होंने कहा कि वह शख्स जानता था कि गलती उसी की है और इसलिए वह सिंगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे नहीं आया।

Tag: #nextindiatimes #AdityaNarayan #concert #eventmanager

RELATED ARTICLE

close button