39.2 C
Lucknow
Thursday, April 3, 2025

मल्लिकार्जुन खरगे के ‘कुत्ते’ वाले बयान पर भड़के आचार्य प्रमोद कृष्णम

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) द्वारा पार्टी कार्यकर्ता की तुलना ‘कुत्ते’ से किए जाने पर अब आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के कुत्ते वाले बयान की आलोचना की। इससे पहले उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बहिष्कार पर पार्टी की आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें-चंपई सरकार की आज अग्निपरीक्षा, विधानसभा में साबित करना होगा बहुमत

प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- ”कार्यकर्ता ‘कुत्ता’ नहीं होता, कर्मठ और कर्मवीर होता है माननीय अध्यक्ष जी, बात कड़वी जरूर है, लेकिन सच है।” दरअसल कांग्रेस (Congress) नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। वह लगातार कांग्रेस (Congress) पार्टी पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं। इस बार उन्होंने पार्टी अध्यक्ष के बयान पर ही सवाल उठाए।

बता दें कि मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने नई दिल्ली में आयोजित न्याय संकल्प कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी कार्यकर्ता की तुलना कुत्ते से की थी। इससे पहले बीजेपी आईटी सेल (IT Cell) के प्रमुख अमित मालवीय ने मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि जिस पार्टी का अध्यक्ष अपने संगठन की सबसे मजबूत और महत्वपूर्ण कड़ी बूथ एजेंट को ‘कुत्ता’ बनाकर उसका टेस्ट लेना चाहता है तो उस पार्टी की दुर्गति होनी तय ही है। शर्मनाक।

इसके अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बात करते हुए बताया कि यह मंदिर (temple) विश्व का पहला ऐसा मंदिर होगा जिसमें भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के 10 अवतारों के गर्भ गृह होंगे और यह मंदिर भगवान श्री कल्कि के अवतार से पहले ही बनाया जा रहा है। बता दें कि हाल ही में आचार्य प्रमोद कृष्णम (Pramod Krishnam) ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें इस कार्यक्रम के लिए निमंत्रण दिया था। इस निमंत्रण के लिए पीएम मोदी ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताया था।

Tag: #nextindiatimes #PramodKrishnam #MallikarjunKharge

RELATED ARTICLE

close button