36.8 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

BSP चीफ की हत्या का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, हिरासत में था हिस्ट्रीशीटर

तमिलनाडु। तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (BSP) चीफ के आर्मस्ट्रांग (K Armstrong) की हत्या के एक मुख्य आरोपी (History-sheeter) की रविवार सुबह पुलिस एनकाउंटर (encounter) में मौत हो गई। 30 साल के आरोपी का नाम के तिरुवेंगदम था। वह आर्मस्ट्रांग (K Armstrong) मर्डर केस में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था।

यह भी पढ़ें-तमिलनाडु BSP चीफ की हत्या में बड़ा खुलासा, गैंगस्टर के भाई ने किया कत्ल

पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुवेंगदम ने आज सुबह पुलिस कस्टडी (police custody) से भागने की कोशिश की। उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला भी किया। इस दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने उस पर गोली चलाई। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हिस्ट्रीशीटर (History-sheeter) तिरुवेंगदम पर पहले से कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।

बसपा (BSP) चीफ आर्मस्ट्रांग (K Armstrong) की 5 जुलाई को चेन्नई में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी। 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग (K Armstrong) शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ (BSP) पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद वहां से भाग गए। आर्मस्ट्रांग (K Armstrong) को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें ​मृत घोषित कर दिया।

आपको बता दें पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर एक गैंग से जुड़े 8 संदिग्धों (suspects) को हिरासत में लिया था। इसके अगले दिन तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान पोन्नई वी बालू, डी रामू, के एस तिरुमलाई, डी सेल्वराज, जी अरुल, के मणिवन्नन, के तिरुवेंगदम, जे संतोष, गोकुल, विजय और शिवशंकर के रूप में की गई।

Tag: #nextindiatimes #KArmstrong #BSP

RELATED ARTICLE

close button