26.3 C
Lucknow
Wednesday, April 2, 2025

केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, 15 करोड़ के आरोप पर होगी पूछताछ

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly elections) के नतीजों से ठीक एक दिन पहले शुक्रवार को दिल्ली की सियासत में उबाल आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रत्याशियों के खरीदने के दावे के बाद अब मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एंट्री हो गई है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में मतदान के बीच AAP के लिए बुरी खबर, दो दिग्गज विधायकों पर FIR दर्ज

बताया जा रहा है कि ACB की तीन सदस्यीय टीम केजरीवाल के घर पर मौजूद है और वह उनसे 15 करोड़ के दावे को लेकर पूछताछ करेगी। दरअसल दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को भाजपा नेताओं पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि 16 उम्मीदवारों को खरीदने के लिए फोन आया है और प्रत्येक को 15-15 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया गया है। यही आरोप AAP के सांसद संजय सिंह ने भी लगाए थे।

इसके अलावा आप सांसद ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने सरेआम पैसे, जूते, चप्पल और साड़ियां बांटी। लोगों की उंगलियों पर स्याही लगाई गई। मतदान वाले दिन रास्ते रोके गए, जंगपुरा में पैसे बांटे गए, लेकिन इसके बावजूद चुनाव आयोग ने किसी एक छोटे अधिकारी पर भी एक्शन नहीं लिया। AAP नेता ने आगे कहा कि बीजेपी ने कई बार हमारे विधायकों और नेताओं को खरीदने का प्रयास किया है और कई बार वह सफल भी हुए।

BJP ने पैसे और जांच एजेंसी का डर दिखाकर हमारे विधायकों और सांसद को तोड़ा। इसके बाद BJP की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपराज्यपाल ने मुख्य सचिव को विधायकों/प्रत्याशियों की खरीद फरोख्त करने के AAP के आरोपों की ACB से जांच कराने का निर्देश दिया।

Tag: #nextindiatimes #BJP #ACB #AAP

RELATED ARTICLE

close button