38.7 C
Lucknow
Saturday, April 12, 2025

आज से AAP का ‘पानी सत्याग्रह’, अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठी मंत्री आतिशी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में जल संकट (water crisis) को लेकर बवाल मचा हुआ है। वहीं दिल्ली में पानी की किल्लत (water crisis) को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी (Atishi) ने अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया है। अनशन पर बैठने से पहले वह (Atishi) मुख्यमंत्री आवास पहुंचीं और सुनीता केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह के साथ राजघाट (Rajghat) गईं।

यह भी पढ़ें-पानी की किल्लत पर फूटा गुस्सा, दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़

राजघाट (Rajghat) पहुंचकर उन्होंने महात्मा गांधी समाधि पर पुष्प अर्पित किए और यहां से सीधे अनशन पर बैठने के लिए भोगल के लिए रवाना हो गईं। दरअसल आतिशी (Atishi) ने दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा (Haryana) और केंद्र सरकार दोनों ही दिल्ली के लोगों को पानी के लिए तरसा रही हैं। जनता मदद के लिए रो रही है और हरियाणा (Haryana) सरकार दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं दे रही है। इसलिए अब अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया जा रहा है।

आतिशी (Atishi) ने कहा कि दिल्लीवासियों को उनके हक का पानी मिले, इसके लिए हर संभव प्रयास किया गया। फिर भी हरियाणा (Haryana) ने पानी नहीं दिया, इसलिए अब हमें मजबूरन पानी सत्याग्रह करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सिखाया है कि सत्य की लड़ाई लड़ने के लिए सत्याग्रह ही अंतिम उपाय है। मैं सत्याग्रह के जरिए दिल्ली के 28 लाख लोगों के लिए यह लड़ाई लड़ूंगी। आतिशी ने कहा कि हरियाणा (Haryana) से दिल्ली को 613 मिलियन गैलन (एमजीडी) पानी मिलना चाहिए, लेकिन हरियाणा सिर्फ 513 एमजीडी पानी दे रहा है।

Atishi ने आगे बोलते हुए कहा कि दिल्ली (Delhi) में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। दिल्ली के लोग इस भीषण गर्मी से परेशान हैं। ऐसे में और पानी की जरूरत है। दिल्ली की कुल जलापूर्ति 1005 मिलियन गैलन प्रतिदिन है। इसमें से 613 एमजीडी हरियाणा (Haryana) से आता है। लेकिन हरियाणा पिछले कुछ दिनों से सिर्फ 513 एमजीडी पानी ही दे रहा है। यानी दिल्ली (Delhi) में हर दिन 100 मिलियन गैलन कम पानी आ रहा है। इस वजह से दिल्ली के 28 लाख से ज्यादा लोगों को उनके हिस्से का पानी नहीं मिल पा रहा है।

Tag: #nextindiatimes #Atishi #Delhi #watercrisis

RELATED ARTICLE

close button