20.8 C
Lucknow
Thursday, December 26, 2024

दिल्ली चुनाव के लिए AAP की दूसरी लिस्ट जारी, अवध ओझा को यहां से टिकट

Print Friendly, PDF & Email

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने आज यानी सोमवार को विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। नरेला से दिनेश भारद्वाज चुनाव लड़ेंगे। वहीं, तीमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू चुनावी मैदान में उतरेंगे। वहीं पटपड़गंज से अवध ओझा (Awadh Ojha) चुनाव लड़ेंगे। वो हाल ही में आप में शामिल हुए हैं।

यह भी पढ़ें-AAP को बड़ा झटका, बेटे सहित BJP में शामिल हुए हरशरण सिंह बल्ली

दिल्ली के पूर्व डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सीट इस बार बदल गई है। इस बार वो पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे। सबसे बड़ा फैसला तो सिसोदिया की सीट को लेकर हुआ है। पिछली बार पटपड़गंज से बड़ी मुश्किल से चुनाव जीत पाए सिसोदिया को जंगपुरा से मैदान में उतारा गया है। जबकि पटपड़गंज से अवध ओझा (Awadh Ojha) मैदान में उतरे हैं।

आम आदमी पार्टी (AAP) ने दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है। पार्टी ने पिछली बार इन 20 सीटों में से 19 पर जीत हासिल की थी। गांधी नगर सीट से BJP ने जीत दर्ज की थी। इस बार पार्टी ने अपने 19 मौजूदा विधायकों में से 16 के टिकट काट दिए हैं। चांदनी चौक से वर्तमान विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी के बेटे को टिकट दिया गया है, वो अभी यहां से पार्षद हैं।

आप (AAP) ने कुछ दिन पहले जारी 11 कैंडिडेट लिस्ट में 5 विधायकों को टिकट नहीं दिए थे। पार्टी ने अब तक कुल 31 सीटों पर कैंडिडेट का ऐलान कर दिया है और 21 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं। दूसरी लिस्ट में तीन ऐसे नाम हैं जो बीजेपी या कांग्रेस (Congress) से आप में शामिल हुए हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के 11 कैंडिडेट्स वाली पहली लिस्ट में विश्वास नगर से दीपक सिंघला को टिकट दिया गया है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #AwadhOjha

RELATED ARTICLE

close button