39.2 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

‘AAP का रामराज्य’ वेबसाइट लॉन्च, आतिशी ने केजरीवाल की श्रीराम से की तुलना

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सदस्य संजय सिंह, आतिशी, सौरभ भारद्वाज और जस्मिन शाह ने पार्टी से संबंधित मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बात रखी। इस दौरान लोकसभा चुनाव (Lok Sabha election) को लेकर आम आदमी पार्टी की वेबसाइट (website) भी लॉन्च की। इस वेबसाइट को ‘आप का रामराज्य’ नाम दिया गया है।

यह भी पढ़ें-AAP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, टॉप पर ही है एक चौंकाने वाला नाम

आप (AAP) नेताओं ने कहा कि यह पहली राम नवमी है जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) जेल में हैं। उन्होंने सही मायने में रामराज्य की अवधारणा पर दिल्ली में काम किया है। रामराज्य यही था जहां जनता के लिए राज्य चलाया जाता था। वही काम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) कर रहे हैं। जनता के लिए सरकार चला रहे हैं, जहां बिजली, पानी, बच्चों की अच्छी शिक्षा और लोगों के अच्छे इलाज की बात होती है।

बता दें कि दिल्ली के सात निर्वाचन क्षेत्रों में आम चुनाव के छठे चरण के दौरान 25 मई को मतदान होगा और वोटों की गिनती 4 जून को होगी। आबकारी नीति घोटले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 21 मार्च की शाम दो घंटे की पूछताछ के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह हिरासत में हैं।

वही, जैस्मिन शाह ने कहा कि सीएम केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने राम राज्य से प्रेरणा लेकर जनहित में काम किए हैं। भाजपा को बर्दाश्त नहीं हुआ कि कैसे एक पार्टी काम दर काम किए जा रही है। इसलिए हम पर झूठे केस करके हमें प्रताड़ित किया जा रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के रामराज्य की अवधारणा में कोई भेदभाव नहीं है, कोई छोटा-बड़ा नहीं है और सभी के हित में काम करने का विचार है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #website #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button