27.4 C
Lucknow
Sunday, April 6, 2025

दिल्ली में AAP का प्रदर्शन आज, भाजपा मुख्यालय की सुरक्षा सख्त

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के आरोपों के बाद अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के पीए विभव कुमार (Vibhav Kumar) को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके खिलाफ आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी का जोरदार प्रदर्शन करने का प्लान है।

यह भी पढ़ें-विभव कुमार को तगड़ा झटका, कोर्ट ने जमानत खारिज की याचिका

दरअसल विभव कुमार (Vibhav Kumar) की गिरफ्तारी के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शनिवार की शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम केजरीवाल ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया वह रविवार को अपने विधायकों और सांसदों के साथ बीजेपी मुख्यालय (BJP headquarters) की ओर कूच करेंगे। ऐसे में आज आम आदमी पार्टी के नेताओं के इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि प्रदर्शन को देखते हुए कई मार्गों पर यातायात व्यस्त रहेगा।

आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने यातायात व्यवस्था को लेकर एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। एक्स पर लिखा गया है कि ‘दिल्ली के डीडीयू मार्ग पर एक राजनीतिक दल के प्रस्तावित विरोध प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए डीडीयू (DDU) मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात व्यस्त रहेगा। डीडीयू (DDU) मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है।

उधर आप के प्रदर्शन को देखते हुए भाजपा मुख्यालय (BJP headquarters) की चौकसी बढ़ा दी गयी है। यहां भरी संख्या में पैरामिलिट्री फ़ोर्स की तैनाती की गयी है। RAF ,CRPF के साथ- साथ दिल्ली पुलिस के जवानों को भी मौके पर लगाया गया है। बता दें आज दोपहर केजरीवाल (Arvind Kejriwal) अपने समर्थकों के साथ भाजपा मुख्यालय की तरफ कूच करेंगे।

Tag: #nextindiatimes #ArvindKejriwal #AAP #protest

RELATED ARTICLE

close button