नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता आज रविवार को देश भर में उपवास करने वाले हैं। पार्टी के बड़े नेता दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहुँचने वाले हैं। वहीं देश के अन्य हिस्सों में भी कार्यकर्ता उपवास कर विरोध जताएंगे।
यह भी पढ़ें-सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज, कोर्ट की रिकॉर्डिंग कर दी थी पोस्ट
आम आदमी पार्टी (AAP) की मांग है कि शराब नीति घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार हुए केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को तुरंत रिहा किया जाए। उन्हें ED ने झूठे मुकदमे में फंसाया है। पार्टी ने X पर पोस्ट में कहा- तानाशाही के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। आओ मिलकर देश के बेटे के लिए आवाज उठाएं। इससे पहले AAP ने 26 मार्च को भी देश भर में प्रदर्शन किया था। दिल्ली में पार्टी कार्यकर्ता पीएम आवास का घेराव करने भी निकले थे, लेकिन उन्हें रास्ते में रोककर पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।

बता दें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को ED ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। ED ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 9 समन भेजा था। वे एक भी समन पर पेश नहीं हुए। इस दौरान ED और केजरीवाल दोनों समन को लेकर कोर्ट पहुंचे थे।
केजरीवाल (Arvind Kejriwal) 22 मार्च से 1 अप्रैल तक ED की रिमांड पर थे। इसी दिन जांच एजेंसी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने ED की दलीलें सुनने के बाद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया। कोर्ट में पेशी के दौरान केजरीवाल ने मीडिया से कहा कि प्रधानमंत्री जो कर रहे हैं, वो देश के लिए ठीक नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #AAP #ED #ArvindKejriwal