28.1 C
Lucknow
Friday, April 4, 2025

AAP के 38 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, केजरीवाल और आतिशी यहां से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चौथी लिस्ट भी जारी कर दी। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (Atishi) कालकाजी विधानसभा सीट से और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ेंगे। चौथी लिस्ट में 38 प्रत्याशियों (candidates) को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें-दिल्ली में नहीं होगा AAP-कांग्रेस का गठबंधन, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

इसके साथ ही आम आदमी पार्टी (AAP) ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार (candidates) उतार दिए हैं। खास बात यह है कि इस लिस्ट में कई दिग्गज नेताओं के नाम भी शामिल है। आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में आज ही पार्टी में पार्षद पत्नी सहित भाजपा से आप (AAP) में शामिल हुए रमेश पहलवान को कस्तूरबा नगर सीट से टिकट दी गई। आम आदमी पार्टी की चौथी लिस्ट में विधायक मदनलाल का टिकट कटा है।

वहीं गैंगस्टर से संबंधों के आरोप में जेल में बंद उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान की पत्नी पोश उर्फ पूजा नरेश बाल्यान को टिकट दिया गया है। इससे पहले आपकी राजनीतिक मामलों की समिति के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की अध्यक्षता में बैठक में प्रत्याशियों के नाम पर लंबी चर्चा हुई। इसके बाद प्रत्याशियों की नई सूची पर मोहर लगा दी गई।

सीएम आतिशी (Atishi) कालकाजी सीट से चुनाव लड़ेंगी। ओखला से अमानतुल्लाह खान को टिकट मिला है। मालवीय नगर से सोमनाथ भारती को उतारा गया है। बीते दिनों दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की पीएसी की बैठक हुई। बैठक में 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने मनीष सिसोदिया को इस बार जंगपुरा से चुनाव में उतारा है। वहीं राखी बिड़ला मादीपुर से चुनाव लड़ रही हैं। अवध ओझा पटपड़गंज से, शाहदरा से जितेंद्र सिंह शंटी को चुनावी मैदान में उतारा है।

Tag: #nextindiatimes #AAP #Atishi #ArvindKejriwal

RELATED ARTICLE

close button